यमुनानगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिरौती मांगने वाले गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

यमुनानगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिरौती  मांगने वाले  गैंग  के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर की अपराध शाखा नंबर दो द्वारा एक ऐसे गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो फिरौती के  पैसो से विदेश में सेटल होना चाहते थे  और होने मंसूबे को अमली जामा पहनाने के लिए इन युवकों ने लॉरेंस  बिश्नोई गैंग के नाम का सहारा लेते हुए बिलासपुर के एक कपड़ा व्यापारी से बीस लाख की फिरौती मान डाली , आज फिरौती गैंग के तीन सदस्य पुलिस की गिरफ्त में है और  बाकियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

यमुनानगर की  अपराध अनुसंधान  शाखा-2   की टीम ने  बिलासपुर के जगदंबा क्लॉथ हाउस  के मालिक से  20 लाख रुपये की फिरौती   मांगने वाले  गैंग  के तीन सदस्यों को  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।   पुलिस द्वारा वारदात  को अंजाम देने में इस्तेमाल हुई मोटरसाईकिल को भी बरामद किया है। यमुनानगर के  पुलिस अधीक्षक  मोहित हांडा जानकारी देते हुए बताया कि जिला की सभी अपराध शाखाओं व थाना पुलिस को अपराध व अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए नकेल कसने के निर्देश दिए हुए हैं । जो उपरोक्त घटना मे भी बहुत संवेदनशील मानते हुए कार्यवाही की गई। जिस पर काफी मेहनत करते हुए जिला की अपराध शाखाओं व थाना बिलासपुर की टीम ने कुछ अपराधियों को चिन्हित किया था । जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी । इसी दौरान नाकाबंदी करते हुए अपराध शाखा-2 वा थाना बिलासपुर की संयुक्त टीम द्वारा कस्बा बिलासपुर में जगदंबा क्लॉथ हाउस के मालिक से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह के तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की तथा वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया । जिसकी जांच पुलिस कर रही है। 

एसपी ने बताया की  बिलासपुर के कपड़ा व्यापारी  जगदम्बा क्लॉथ हाउस के मालिक से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के लिए उसके घर पर आरोपियों द्वारा धमकी भरा पत्र लिखकर फेंका गया  था और अगले दिन  बीस सितम्बर को  एक  विदेशी नम्बर का प्रयोग कर व्हाट्सएप कॉल करके जगदम्बा क्लाथ हाउस बिलासपुर के मालिक को जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। जिस सम्बन्ध में थाना बिलासपुर में मुकदमा अंकित किया गया और आरोपियों का सुराग लगाने के लिए कई पुलिस  टीमें गठित की गई और जिस पर कार्यवाही करते हुए देर रात  नाइट डोमिनेशन नाकाबन्दी के दौरान मुख्य आरोपियों नीतीश कुमार उर्फ नीतीश  चरणप्रीत सिंह उर्फ श्रेणी  , अभी  जो की सभी गांव   गांव चन्दा खेडी के रहने वाले थे  को  गिरफ्तार किया गया और था वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होने  19  सितम्बर को  रात्री को जब धमकी वाला पत्र जगदम्बा क्लाथ हाउस बिलासपुर के मालिक के घर पर फैंका था तो उन्होने अवैध हथियार से एक हवाई फायर भी किया था । 

पुलिस अधीक्षक ने बताया की तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। आरोपी नितेश कुमार उर्फ नीतीश वा चरणप्रीत सिंह उर्फ सारणी का 3 दिन पुलिस रिमांड  मिला है  उन्होंने बताया की  आरोपी  नितेश कुमार उर्फ नीतीश पर पहले भी चोट मारकर छीना-छपटी करने का, एक अवैध असला का तथा एक मारपीट का मुकदमा दर्ज है अन्य आरोपियों के अपराधिक इतिहास की हड़ताल जारी है । आरोपियों से वारदात में प्रयोग किये गये वाहन, मोबाईल फोन वगैरा की बरामदगी जानी है तथा फिरौती की योजना में तथा वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जानी बकाया है । जिसके लिए टीम छापेमारी कर रही हैं । जो अपराधियों की सिमित समय मे गिरफ्तारी करके सभी टीमों ने सराहनीय कार्य किया हैं ।

Leave a comment