Xiaomi Mi TV Horizon आज भारत में होगा लॉन्च, जानें क्या हैं खासियत

Xiaomi Mi TV Horizon आज भारत में होगा लॉन्च, जानें क्या हैं खासियत

नई दिल्ली. Xiaomi आज भारत में नया स्मार्ट Mi TV Horizon लॉन्च कर रहा हैं. कंपनी ने Mi TV Horizonको टीजर भी जारी किया था. जारी किए टीजर में काफी फीचर्स का खुलासा भी हुआ हैं. और कंपनी आज दोपहर से Mi TV Horizonको ऑनलाइन पेश करेगी.

बता दें कि Mi TV Horizon एडिशन में Mi TV के मुक़ाबले कई बदलाव देखने को मिलेंगे. कंपनी की जानकारी के मुताबिक इसमे 5,000 ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा. इसके ऐप्स, फीचर्स काफी बेस्ट हैं. और यह ये स्मार्ट टीवी  Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. इसमें गूगल प्ले स्टोर का भी ऐक्सेस दिया जाएगा. एक अच्छी क्वॉलिटी के लिए कंपनी ने बदलाव किए हैं. इस स्मार्ट टीवी में बेजल्स भी कम मिलेंगे. इस स्मार्ट टीवी में Quick Wake फीचर दिया जाएगा. इस फीचर के तहत स्टैंडबाई मोड से ये तेजी से नॉर्मल मोड में आ जाएगा.

कंपनी ने जो टीजर का जिक्र किया हैं उसमे कंपनी ने ‘quintessential display tech' का जिक्र किया हैं. जिससे पता चलता हैं कि T.V में प्रीमियन स्क्रीन का मजा मिलेगा. टीजर की जानकारी के मुताबिक उम्मीद हैं कि टीवी एलईडी स्क्रीन के साथ आएगा. Mi TV Horizon एडिशन के तहत कंपनी 43 इंच फ़ुल एचडी एलईडी वेरिएंट पेश कर सकती है. लेकिन QLED और OLED स्क्रीन की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता. इसके अलावा, टीवी में पैचवॉल लॉन्चर भी होगा

नया स्मार्ट Mi TV Horizon के स्पेसिफिकेशन्स

Mi TV Horizon के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1GB रैम के साथ Cortex A53 प्रोसेसर और 8GB की स्टोरेज दी जाएगी. कंपनी इस टीवी के साथ बिल्टइन इन क्रोमकास्ट फ़ीचर दे सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी ए पोर्ट सहित हेडफ़ोन जैक जैसे स्टैंडर्ड फ़ीचर्स होंगे. इसके अलावा इसमें 20W के स्पीकर्स भी दिए जा सकते हैं.

Leave a comment