World Cup 2023: ICC ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान को भारत आकर खेलना होगा ODI World Cup!

World Cup 2023: ICC ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान को भारत आकर खेलना होगा ODI World Cup!

ICC ODI World Cup 2023: ODI World Cup  की मेजबानी इस साल भारत करेगा। वनडे वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाना है। इस साल खेले जाने वाले ODI World Cup की शुरूआत 5 अक्टूबर से होने की संभावना और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। लेकिन इस वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आएगी या नहीं इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

ICC ने उठाया बड़ा कदम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस लाहौर गए हैं। ICC  के अध्यक्ष और सीईओ पाकिस्तान विशेष कर इस बात का आश्वासन पाने के लिए गए हैं कि पाकिस्तान की टीम इसा साल भारत में होने वाले ODI World Cup 2023 में हिस्सा लेगा या नहीं। वहीं एक रिपोर्ट के माध्यम से पता चला है कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए एक हाइब्रिड मॉडल अपनाएगा।

पीसीबी(PCB) ने रखी मांग

PCB के प्रमुख नजम सेठी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान आएगी तभी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी। इसके बाद ही ICC के शीर्ष पदाधिकारी पाकिस्तान दौरे के लिए गए हैं। कहा जा रहा है कि ICC  और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को नजम सेठी के हाइब्रिड को लेकर चिंता सता रही हैं। हालांकि नजम ने हाइब्रिड मॉडल का सुझाव एशिया कप के लिए दिया था। लेकिन अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अगर एशिया कप में यह मॉडल स्वीकार कर लिया जाता है तो PCB पाकिस्तान ICC से वर्ल्ड कप में भी इस मॉडल को लागू करने की मांग कर सकता है।

एशिया कप को लेकर खड़ा हुआ बवाल

एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। वहीं नजम सेठी लगातार इस बात को दोहरा रहे हैं कि अगर टूर्नामेंट पाकिस्तान की बजाय किसी न्यूट्रल वेन्यू पर किया गया उनकी टीम प्रतियोगिता में भाग नहीं लेगी। वहीं पाकिस्तान नें संकेत दिआ है कि अगर पाकिस्तान एशिया कप के कुछ मैचों की मेजबानी नहीं करेगा तो इसका वर्ल्ड कप पर उलटा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, 'ICC के पदाधिकारी PCB और BCCI के बीच में एक सेतु का काम करते हैं।  

Leave a comment