
फराह खान और रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म सत्ते पे सत्ता रीमेक को लेकर काफी लम्बे समय से चर्चाएं हो रही हैं और बताया जा रहा है कि इसमें शाहरुख खान अमिताभ बच्चनवाला किरदार निभाते दिखेंगे।
फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है और इसकी लीडिंग लेडी को लेकर भी अफवाहें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सत्ते पे सत्ता रीमेक में दीपिका पादुकोण शाहरुख के साथ दिखाई देंगी लेकिन अगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शर्मा ने दीपिका पादुकोण से यह फिल्म छीन ली है।
ताजा रिपोर्ट की मानें तो सत्ते पे सत्ता रीमेक के निर्माता लगातार अनुष्का शर्मा से बात कर रहे हैं। सूत्र ने बताया है कि, अनुष्का को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी मेकर्स अदाकारा के रिस्पांस का इंतजार कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा आखिरी बार फिल्म जीरो में शाहरुख खान के साथ ही नजर आई थीं। जब तक अनुष्का शर्मा कुछ जवाब नहीं देती हैं, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

Leave a comment