पति की मौत पर महिला ने मनाई खुशियां, लोगों को बांटे तोहफे, जानें क्या है वजह?

पति की मौत पर महिला ने मनाई खुशियां, लोगों को बांटे तोहफे, जानें क्या है वजह?

जिंदगी का ये कड़वा सच है कि जिसका इस धरती पर जनम हुआ है उसकी मृत्यु जरूर होगी। ऐसे में लोगों को मृत वयक्ति को भूलने में काफी सनय लगता है। लेकिन अमेरिका से एक ऐसी खबर सामने आ रही है कि एक महिला ने अपने पति की मौत पर मातम नहीं बल्कि जमकर पार्टी की है। बीते दिनों एरिजोना में कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां ना सिर्फ पार्टी हुई बल्कि उसमें शामिल हुए 500 लोगों को तोहफा भी दिया गया था। इसके अलावा जिसने पार्टी दी थी उसके द्वारा मेहमानों के बच्चों के लिए कई तरह के झूले भी लगवाए गए थे।

बता दें कि 40 साल की केटी यंग के पति की मौत ब्रेन स्ट्रोक के कारण हुई थी। उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिसकी उम्र 12 से 8 साल के बीच है। असल में केटी नहीं चाहती थी कि पिता की मौत की खबर से बच्चे भी सदमें में चले जाएं, ये ही वजह थी कि उन्होंने कलेजे पर पत्थर रखकर यह फैसला लिया था। वहीं इस पूरी घटना पर केटी ने कहा है कि मैं चाहती थी कि बच्चे अपने पिता के साथ गुजारे अच्छे लम्हों को याद कर आगे बढ़ें न कि रोने धोने वाले भाषणों को सुनकर सदमे में चले जाएं। इसलिए मातम मनाने के बजाए मैंने एक ऐसी पार्टी का आयोजन किया, जिसमें अपने पति के साथ बिताए खुबसूरत पलों को याद किया।

महिला ने पार्टी के अलावा किया ये काम

वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर 500 मेहमानों वाली इस पार्टी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें बच्चों के लिए बाउंसी कैसल और पति के पसंदीदा चिप्स और डिप्स वगैरह शामिल थे। इस दौरान मेहमानों को एल्बम दिखाए गए और उन्हें तोहफे के रूप में गुड़ी बैग में यादगार चीजें भी दी गई। इसके अलावा पूरी पार्टी में केटी के पति के पसंद का म्यूजिक बजता रहा। साथ ही केटी का कहना है कि ये पार्टी घर में ही रखी गई थी, क्योंकि उनके पति को यह जगह सबसे प्रिय थी।

Leave a comment