
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर का गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। जहां पुरानी रंजिश में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक पेशे से एक क्रिकेट कोच भी थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, गन्नौर में सोमवार की देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब कोच और वार्ड 12 की पार्षद सोनिया के ससुर रामकरण को नपा के पूर्व कार्यवाहक चेयरमैन ने गोली मार दी। यह वारदात उस समय हुई जब पूर्व कोच रामकरण अपनी पत्नी और वार्ड 12 की परिषद सोनिया शर्मा पुत्र वधू के साथ गाड़ी में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी जब वह जैन गली में अपने मकान से थोड़ी ही दूरी पर उपमंडल अस्पताल के सामने पहुंचे। तो पहले से ही वहां मौजूद नगर पालिका के पूर्व कार्यवाहक सुनील उर्फ लंबू ने उनकी गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी के अंदर बैठे कोच रामकरण पर गोलियां चला दी।
घटना को अंजाम देकर फरार हुआ आरोपी
जब रामकरण के परिजनों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की तरफ दौड़े और आरोपित पूर्व अध्यक्ष सुनील उर्फ लंबू मौके देखकर भाग गए। उसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और उपचार के लिए गन्नौर के उपमंडल अस्पताल में लेकर गए जहां चिकित्सकों ने रामकरण की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान रामकरण ने तौड़ दम
घटना की सूचना मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस की तलाश शुरू की। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। रामकरण के परिजन उपचार के लिए उसे सोनीपत मुरथल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान रामकरण ने दम तोड़ दिया।
Leave a comment