
Jaipur Dumper Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक खूनी तांडव मच गया, जब नशे में धुत एक डंपर चालक ने गुस्से में करीब 5 किलोमीटर लंबा कहर बरपाया। लोहामंडी इलाके में एक कार ड्राइवर से झगड़े के बाद आग बबूला चालक ने 17 से ज्यादा वाहनों को रौंद डाला, जिसमें कारें, बाइकें और पैदल यात्री शामिल थे। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। कई घायलों की हालत नाजुक है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और जांच में नशा व झगड़ा मुख्य कारण निकला।
झगड़े से हादसे तक की कहानी
पुलिस के अनुसार, घटना दोपहर करीब 1 बजे हरमाड़ा क्षेत्र के लोहामंडी रोड नंबर 14 पर हुई। डंपर चालक कल्याण मीणा (विराटनगर निवासी) खाली डंपर लेकर लोहामंडी पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। अचानक एक कार से उसका वाहन रगड़ खा गया, जिससे दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। कार ड्राइवर ने उतरकर चालक को फटकार लगाई, तो गुस्से में आग बबूला डंपर चालक ने जानबूझकर कार को फिर से ठोक दिया। सतर्क कार ड्राइवर ने वाहन साइड में खींच लिया, लेकिन तब तक चालक नशे की धुंध में 100 किमी/घंटा से ज्यादा स्पीड से तांडव मचाने लगा।
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि डंपर ने पहले बाइक सवारों को कुचला, फिर कारों व ट्रेलरों से टकराया। एक चश्मदीद ने बताया 'ट्रक भेड़िए की तरह दहाड़ता हुआ आया। चीखें, खून और मलबा हर तरफ बिखरा था।' हादसा 300 मीटर से ज्यादा लंबा चला, जब तक डंपर दिल्ली-आमेर हाईवे पर एक ट्रेलर से टकराकर रुका। स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। जांच में लापरवाही व नशे की बात सामने आई।
चालक का मेडिकल टेस्ट
हादसे के तुरंत बाद जयपुर पुलिस, फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ की टीमें पहुंचीं। हाइड्रोलिक कटर से मलबे से शव व घायलों को निकाला गया। 6 गंभीर घायल सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि मृतकों की पहचान पूरी हो चुकी है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है। चालक कल्याण मीणा घायल है। एसीपी उषा यादव ने कहा 'झगड़ा ही तांडव का ट्रिगर था। हम वाहन की जांच भी कर रहे हैं।'
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख व घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता का ऐलान किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे दिल दहला देने वाला बताया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पतालों का दौरा किया और राहत कार्यों का जायजा लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान में मदद की।
Leave a comment