कश्मीर के लिए क्यों महत्वपूर्ण है Z मोड़ टनल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

कश्मीर के लिए क्यों महत्वपूर्ण है Z मोड़ टनल,  पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Kashmir Z Tunnel Innaguration: श्रीनगर-कारगिल राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेड मोड़ सुरंग के उद्घाटन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। पीएम ने शनिवार यानी 11जनवरी को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि मैं भी सोनमर्ग आने का इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि सोनमर्ग की यह सुरंग कश्मीर में पर्यटन व स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगी।

बता दें कि जेड मोड़ सुरंग प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में सदाबहार संपर्क प्रदान करेगी और सर्दियों में भी पर्यटक आसानी से आवाजाही कर सकेंगे। समुद्रतल से 8,650फीट की ऊंचाई पर स्थित 6.5किलोमीटर लंबी इस सुरंग का शुभारंभ सोमवार यानी 13जनवरी को प्रधानमंत्री करने वाले हैं। वह वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

हिमपात के कारण बाधित होता है राजमार्ग

गौरतलब है कि 434किलोमीटर लंबा श्रीनगर-कारगिल-लेह राजमार्ग सर्दियों में हिमपात के कारण बंद हो जाता है। इससे लद्दाख का शेष दुनिया से सड़क संपर्क खत्म हो जाता है। कारगिल व लेह में सैन्य साजो सामान की आपूर्ति भी दिक्कत होती है। ऐसी स्थिति में सिर्फ हवाई संपर्क ही आखिरी विकल्प रहता है।

दो नए टनल का निर्माण जारी  

हालांकि, लद्दाख तक सदाबहार सड़क संपर्क के लिए दो सुरंगों का निर्माण होना है। वहीं, कश्मीर में जिला गांदरबल के अंतर्गत गगनगीर और सोनमर्ग के बीच स्थित जेड मोड़ सुरंग का निर्माण पूरा हो चुका है है। दूसरी सुरंग जोजि ला पास की जगह बन रही है और 14 किलोमीटर लंबी है। वह जोजि ला की तलहटी में बालटाल से लेकर मिनीमर्ग (द्रास) तक है। यह सुरंग छह माह पहले बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खोला गया है।    

Leave a comment