Motorola का अपकमिंग सिग्नेचर फोन बाजार में मचेगा धमाल? खरीदने से पहले जान लें फीचर्स

Motorola का अपकमिंग सिग्नेचर फोन बाजार में मचेगा धमाल? खरीदने से पहले जान लें फीचर्स

Motorola Signature Phone:  मोटोरोला ने 2026में अपने स्मार्टफोन लाइनअप को मजबूत करने के लिए अब एक नया सिग्नेचर फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का यह सिग्नेचर फोन CES 2026में अनवील हो चुका है, जो भारत में कल 23जनवरी को लॉन्च होने वाला है। यह फोन नॉन-फोल्डेबल फ्लैगशिप कैटेगरी में आता है, जो स्लिम डिजाइन, पावरफुल स्पेसिफिकेशंस और लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ बाजार में धमाल मचा सकता है।

डिजाइन-डिस्प्ले क्वालिटी और परफॉर्मेंस

बता दें, मोटोरोला सिग्नेचर एक अल्ट्रा-स्लिम फोन है, जो प्रीमियम मेटल बॉडी के साथ आता है। इसका रियर पैनल लिनेन जैसी फिनिश वाला है, जो इसे यूनिक लुक देता है। फोन IP69रेटिंग के साथ आता है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाता है। यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2प्रोटेक्शन के साथ एकदम मजबूत है। साथ ही, यह अलग-अलग कलर में भी उपलब्ध है। इसका डिजाइन मोटोरोला की पिछली डिजाइन्स से इंस्पायर्ड है, लेकिन प्रीमियम टच के साथ इसे और ज्यादा बेहतरीन बनाया गया है।

वहीं, अब डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.8इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह 10-बिट कलर सपोर्ट, डॉल्बी विजन और 6200निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके अलावा गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए भी इस फोन का डिस्प्ले एकदम परफेक्ट है। वहीं, परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8जेन 5प्रोसेसर से लैस है, जो फ्लैगशिप लेवल का है। RAM ऑप्शंस 12GB या 16GB LPDDR5X हैं, जबकि स्टोरेज 256GB, 512GB या 1TB UFS 4.1तक जाती है।

कैमरा क्वालिटी और बैटरी-चार्जिंग

कैमरा डिपार्टमेंट में ट्रिपल 50MP रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा है, जो हाई-क्वालिटी फोटोज और वीडियोज कैप्चर कर सकता है। AI फीचर्स के साथ यह फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है। बैटरी और चार्जिंग के मामले में भी फोन काफी अच्छा साबित हो सकता है। 5200mAh की बैटरी के साथ यह फोन 52 घंटे तक की बैटरी लाइफ क्लेम करता है। चार्जिंग ऑप्शंस में 90W वायर्ड, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं, जो फास्ट और कन्वीनिएंट है।

Leave a comment