Hera Pheri3: क्या ये क्रिकेटर बनेंगे अगले बाबू भैया? हरभजन सिंह ने खोले सारे राज

Hera Pheri3: क्या ये क्रिकेटर बनेंगे अगले बाबू भैया? हरभजन सिंह ने खोले सारे राज

Harbhajan Singh on Hera Pheri3: बॉलीवुड की सबसे मशहूर कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर ने फैंस को निराश किया है। इस बीच, क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने मजाकिया अंदाज में इस विवाद पर चुटकी लेते हुए एक क्रिकेटर को बाबू भैया का किरदार निभाने का सुझाव दिया है। 
 
परेश रावल का फिल्म से बाहर होना
 
परेश रावल, जिन्होंने ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ में बाबू भैया का आइकॉनिक किरदार निभाया, ने हाल ही में पुष्टि की कि वह ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। उनके इस फैसले के पीछे स्क्रिप्ट और लॉन्ग-टर्म एग्रीमेंट से जुड़ी समस्याएं बताई जा रही हैं। परेश ने सोशल मीडिया पर साफ किया कि उनका डायरेक्टर प्रियदर्शन से कोई मतभेद नहीं है, लेकिन वह बाबू भैया की इमेज से आगे बढ़ना चाहते हैं। इस बीच, अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने उन पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया, जिससे विवाद और बढ़ गया। परेश ने 11 लाख रुपये की साइनिंग अमाउंट ब्याज सहित लौटा दी और अपने वकील के जरिए जवाब भेजा है।
 
हरभजन सिंह का मजेदार सुझाव
 
स्थानीय मीडिया को दिए एक  इंटरव्यू में क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने मजाकिया अंदाज में  ‘हेरा फेरी3’  के लेकर टिप्पणी की। जिसमे हरभजन ने हंसते हुए कहा कि "सूर्या बाबू भैया का किरदार काफी अच्छे से निभा सकता हैं। वह काफी अच्छा एक्टर है और हां वह फनी भी हैं। वह हेरा फेरी वाला एक्टर है। अगर मैं कुछ और कहूंगा तो विवाद हो जाएगा। मैंने देखा कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है। अक्षय भाई मेरे पर केस मत ठोक देना।" 
 
अक्षय भाई मेरे पर केस मत ठोक देना: हरभजन
 आगे हरभजन ने हंसते हुए कहा, 'सूर्या परेश रावल की तरह एक्ट नहीं कर पाएंगे, लेकिन हां वह अपने डायलॉग जरूर याद रखेंगे। हो सकता है कि उन्हें ही रिप्लेसमेंट में रखा जाए। अगर सूर्या को यह जॉब मिल गई तो 15 प्रतिशत उसमें मेरा होगा।'
 
फैंस की मायूसी और भविष्य
 
परेश के बिना ‘हेरा फेरी 3’ की कल्पना फैंस को मुश्किल लग रही है। सुनील शेट्टी ने भी कहा कि बाबू भैया के बिना फिल्म अधूरी है। अब सवाल यह है कि क्या हरभजन का सुझाया क्रिकेटर बाबू भैया की कमी पूरी कर पाएगा? या मेकर्स कोई नया चेहरा लाएंगे? समय ही बताएगा।
 

Leave a comment