Whatsapp का नया फीचर रोल आउट, अब HD फोटो शेयर करने के लिए मिला ऑप्शन, बस करें ये काम

Whatsapp का नया फीचर रोल आउट, अब HD फोटो शेयर करने के लिए मिला ऑप्शन, बस करें ये काम

whatsapp news feature:वॉट्सऐप एक ऐसा मेसेंजिग ऐप है जिसके द्वारा दूर दराज क्षेत्रों में बैठे लोगों को तुरंत संदेश भेजकर बातचीत कर सकते है और वीडियों कॉल व फोटो शेयर कर किसी भी तरीके की जानकारी ले सकते है। लेकिन अब इस ऐप पर फोटो शेयरिंग को और बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप एक नया फीचर लाया है, जिसकी मदद से श्रोता वर्ग HD में फोटो शेयर कर सकते है। नए फीचर की जानकारी देते हुए मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम बॉडकास्ट चैनल के माध्यम से उपलब्ध कराई है। ­­­­­­ऐसा माना जाता है कि अभी तक वॉट्सऐप में क्रंप्रेस हुई फोटो शेयर होती थी, लेकिन अब आप इसकी क्वॉलिटी को बदल सकते है। अब ये फीचर फेज मैनेर में रिलीज होने जा रहा है। जिसकी सुविधा जल्द ही लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसका इस्तेमाल करने के लिए लोगों को फोटो शेयर करने के दौरान ऊपर दिख रहे HD  बटन पर क्लिक करना होगा, वैसे डिफ़ॉल्ट रूप से फोटो कम्प्रेस होकर ही सेंड होगी लेकिन HD पर क्लिक करने के बाद ये और बेहतर हो जाएगी।

वॉट्सऐप में जुड़ा एक और नया फीचर

दरअसल, जब भी आप किसी को HD में फोटो शेयर करेंगे तो इस बात की जानकारी सामने वाले व्यक्ति को फोटो के माध्यम से होगी और फोटो के नीचे एक HDलोगो आ जाएगा। कंपनी की ओर से कहा जा रहा है कि जल्द लोगों को HD वीडियों को भी ऑप्शन मिलेगा लेकिन इसमें पहले की तुलना में अधिक नेट खर्च होगा। अगर आप ऐसा नहीं चाहते है तो HD मोड को आपने हिसाब से कर सकते है। जैसे जैसे तकनीकों का विकास होता जा रहा है वैसे वैसे वॉट्सऐप में नए फीचर जुड़ते जा रहे है। अब आने वाले समय में लोगों को नई-नई तकनीकों की सुविधा मिलती जा रही है।

वॉट्सऐप पर ऐसे भेजिए HD में फोटो

वॉट्सऐपपरHD फोटो शेयरिंग के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में वॉट्सऐप की चैट खोलनी है, जहां आपको HDफोटों शेयर करनी है। इसके बाद मैसेज बार के आगे प्लस आइकन पर टाइप करना होगा, उसके पश्चात फिर फोटो और वीडियो लाइब्रेरी ऑप्शन पर टैप करना होगा। फिर वो फोटो चुने जिसे आप सामने वाले व्यक्ति को भेजना चाहते है। फोटो चुनने के बाद आपको स्क्रीन पर HD का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक कर फोटो को सेंड करनी होगी।

Leave a comment