बदहाल होता पाकिस्तान, भूख और बिजली के बाद पानी के लिए तरसा!

बदहाल होता पाकिस्तान, भूख और बिजली के बाद पानी के लिए तरसा!

Water Crisis: पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पड़ोसी देश एक संकट से निकल नहीं पाता और एक नया संकट उसके सामने आ खड़ा होता है। बदहाली से जूझते पाकिस्तान में पहले खाद्य, फिर बिजली और अब पानी का संकट गहराने लगा है। देश के खाली होते खजाने के बीच सिंध-पंजाब और बलूचिस्तान में जल संकट गहरा गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान में 25 फीसदी लोगों को पीने के लिए साफ़ पानी नहीं मिल रहा। वहीं सिंध प्रांत में हालात कुछ इसी तरह हैं, जहां बीतते समय के साथ ही पानी की समस्या बढ़ रही है। पंजाब में 1,27,800 क्यूसेक पानी की जरूरत है, जबकि उसे 53,100 क्यूसेक पानी की ही आपूर्ति हो पा रही है। राज्य में 75 फीसदी लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं।

पाकिस्तान इन दिनों अपने सबसे बुरे हालातों से जूझ रहा है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार खत्म होने की कगार पर है। वहां के लोग दो वक़्त की रोटी के लिए जूझ रहे हैं। बिजली संकट के चलते देश के कई राज्यों के शहर अंधेरे में डूबे हुए हैं। लोगों को खाना पकाने के लिए एलपीजी गैस तक नहीं मिल रही है। 25 फीसदी के करीब पहुंची महंगाई दर के बीच कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 10,000 पाकिस्तान रुपये तक पहुंच गई है। 

Leave a comment