
नई दिल्ली: एक तरफ साउथ अफ्रीका ने भारत व्हाइटवॉश कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका में दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 408 के बड़े अंतर से मात दी। टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर सवाल भी उठाने लगे है। इसी बीच विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विराट और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ा, बल्कि उन्हें टीम से हटाया गया।उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर करारा हमला बोला था। हालिक, पोस्ट को बाद में डिलीट भी कर दिया। उससे पहले ये पोस्ट वायरल हो गई थी।
विकास कोहली ने इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने पुराने और मौजूदा दौर की तुलना की थी। उन्होंने लिखा कि पहले टीम विदेश में जीतने के सपने देखते थी, वह आज घर में ही मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के लिए उन्होंने बीसीसीआई को जिम्मेदार बताया है। विकास कोहली ने लिखा कि 'एक समय था जब हम विदेशों में जीतने निकला करते थे। अब हम भारत में भी मैच बचाने उतर रहे है। जब आप ठीक चल रही चीजों को जबरन बदलते हैं, तो यही होता है।
टीम चयन पर उठाए सवाल
विराट के भाई ने कहा कि प्रोटियाज ने ‘शुद्ध टेस्ट टीम’ उतारी, जबकि भारत ने सीनियरों को बाहर कर, बल्लेबाजों की जगह ऑलराउंडरों से टीम भर दी, यहां तक कि वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 3 पर भेज दिया गया। उन्होंने लिखा, 'टीम इंडिया रणनीति- सीनियर खिलाड़ियों को हटाओ, 3/4/5 नंबर के असली बल्लेबाज हटाओ, नंबर 3 पर गेंदबाज खिलाओ, टीम में सिर्फ ऑलराउंडर भरो।साउथ अफ्रीका रणनीति- स्पेशलिस्ट ओपनर, स्पेशलिस्ट मिडिल ऑर्डर, स्पेशलिस्ट स्पिनर, स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज और सिर्फ एक ऑलराउंडर।
Leave a comment