लॉरेंस गैंग के शूटरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, 4 बदमाश हुए गिरफ्तार; 2 को लगी गोली

लॉरेंस गैंग के शूटरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, 4 बदमाश हुए गिरफ्तार; 2 को लगी गोली

Lawrence Gang Encounter: पंजाब के मोहाली में पुलिस और लॉरेंस गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बुधवार, 26 नवंबर की दोपहर डेराबस्सी-अंबाला हाईवे पर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश यहां बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की तो शातिरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

हथियार और गोला-बारूद बरामद

बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के शूटरों ने पुलिस पर गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने 4 चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। वहीं, घायल आरोपियों को डेराबस्सी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए।

पुलिस को मिली थी जानकारी

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये गिरोह विदेशी ठिकानों से अपने हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहा था। ये समूह ट्राइसिटी और पटियाला क्षेत्र में टारगेटेड हमलों की योजना बनाने में लगा हुआ था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि गिरोह इस क्षेत्र में किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से सात 32 बोर की पिस्टल और 70 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि संदिग्धों की गतिविधियों पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी और अवसर मिलते ही उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई।

इलाके में बढ़ी सुरक्षा

वहीं, इस एनकाउंटर के बाद से इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि गिरोह और किन-किन जगहों पर एक्टिव था।  अधिकारियों के अनुसार आगे की जांच में गिरोह की पूरी योजना और उनके विदेशी हैंडलर के बारे में और भी खुलासे हो सकते हैं।  

Leave a comment