पश्चिम बंगाल में SIR के बोझ तले दबे BLO's...अबतक 23 की मौत, SC ने चुनाव आयोग से मांगी सफाई

पश्चिम बंगाल में SIR के बोझ तले दबे BLO's...अबतक 23 की मौत, SC ने चुनाव आयोग से मांगी सफाई

SC On West Bengal BLO's Deaths: पश्चिम बंगाल की राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। विशेष गहन संशोधन (SIR) प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट की सफाई के नाम पर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) पर डाला गया अत्यधिक दबाव अब जानलेवा साबित हो रहा है। राज्य में अब तक 23 BLOs की मौत हो चुकी है, जिनमें से कई कथित तौर पर आत्महत्या या तनाव से जुड़ी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार 26नवंबर को इस मामले में चुनाव आयोग (ECI) से कड़ा जवाब मांगा है, जबकि विपक्षी दल इसे 'लोकतंत्र पर हमला' बता रहे हैं। क्या यह महज संयोग है या चुनावी साजिश का हिस्सा?

SIR के बोझ तले दबे BLOs

चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया, जो विधानसभा चुनावों से पहले वोटर लिस्ट को अपडेट करने का दावा करती है, BLOs के लिए 'मौत का फंदा' बन गई है। एक BLO को औसतन 956वोटर्स के घरों में जाकर फॉर्म बांटने और एकत्र करने का काम सौंपा गया है, वो भी मात्र 30दिनों में। इसमें तीन बार लॉकड घरों पर दोबारा जाना, डिजिटल एंट्री और राजनीतिक दबाव शामिल है। बंगाल में हाल के हफ्तों में कई BLOs ने तनाव सहन न कर पाने की वजह से कदम उठाए हैं। 

नादिया जिले की रिंकू तारफदार (51वर्षीय) ने 22नवंबर को आत्महत्या कर ली। उनके सुसाइड नोट में साफ लिखा था, "ECI की अमानवीय दबावनीति के कारण यह कदम उठा रही हूं।" इससे पहले जलपाईगुड़ी की शांतिमणि एकका ने भी SIR दबाव बताकर जिंदगी खत्म की। परिवारों का आरोप है कि BLOs, जो ज्यादातर स्कूल टीचर या आंगनवाड़ी वर्कर हैं, को रात-दिन काम करने को मजबूर किया जा रहा है। एक अन्य BLO, दक्षिण 24परगना के नस्कर, को SIR मीटिंग के बाद स्ट्रेस से अस्पताल ले जाना पड़ा। कुल मिलाकर, बंगाल में 23मौतें दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें स्ट्रोक, हार्ट अटैक और आत्महत्याएं शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप

सुप्रीम कोर्ट ने SIR प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ECI और राज्य चुनाव आयोगों को कड़ा निर्देश दिया है। जस्टिस की बेंच ने कहा कि BLOs पर दबाव और मौतों की रिपोर्ट्स गंभीर हैं और ECI को 1 दिसंबर तक जवाब दाखिल करना होगा। सुनवाई दिसंबर में होगी। वकील प्रशांत भूषण और कपिल सिब्बल ने कोर्ट में तर्क दिया कि SIR की जल्दबाजी 'डेमोक्रेटाइजेशन' की आड़ में वोटरों को वंचित करने की साजिश है। बंगाल केस में वकील कल्याण बनर्जी ने स्पष्ट कहा कि राज्य में 23 BLOs की मौत SIR से जुड़ी है। कोर्ट ने तमिलनाडु, केरल और बंगाल के मामलों को एक साथ जोड़ा, जहां BLOs की मौतें और विरोध तेज हैं।

Leave a comment