यूपी में हथौड़े कूचकर की गई मां-बेटी की हत्या, अलग-अलग कमरे में मिला खून से सना शव

यूपी में हथौड़े कूचकर की गई मां-बेटी की हत्या, अलग-अलग कमरे में मिला खून से सना शव

Gorakhpur Double Murder: यूपी के गोरखपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पर मां और बेटी की हथौड़े से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। मां शांति देवी की उम्र 75 साल और बेटी विमला की उम्र 55 साल थी। इन दोनों का शव अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ हालत में पाया गया। इस मामले में जांच के दौरान पुलिस को विमला के शव के पास खून से सना हथौड़ा बरामद हुआ। ये घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के गीता वाटिका घोसीपुर की है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस, क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम और बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

अकेले रहती थी मां और बेटी

फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। असल वजह अभी भी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस प्रॉपर्टी विवाद, किराएदारी और पड़ोसी से विवाद जैसे एंगल पर जांच कर रही है। वहीं, इस हत्याकांड से पूरे इलाके में दैहशत का महौल बन गया। पुलिस को मां और बेटी के सिर पर हथौड़े के चोट के निशान तो मिले ही हैं, साथ में शरीर पर अन्य चोट के निशान भी पाए गए। माना जा रहा है कि कातिल को घर के अंदर की जानकारी बहुत अच्छी तरह से थी। दोनों मां-बेटी इस मकान में अकेले रहा करती थीं।

सेल्स गर्ल का काम करती थी बेटी

मां और बेटी गोरखपुर के ही पीपीगंज के रहने वाली थीं। शांति देवी के पति का करीब 30 साल पहले निधन हो चुका था। वह अपने पति की मौत के बाद अपने दोनों बेटियों के साथ शाहपुर घोसीपुर में रहने लगी थी। शांति देवी ने अपनी बड़ी बेटी की शादी जौनपुर में कर दी थी और इस समय उनकी बड़ी बेटी सुशीला लखनऊ में रहती हैं। वहीं, छोटी बेटी विमला ने शादी नहीं की थी। वह घर के नजदीक रमा फर्नीचर में सेल्स गर्ल का काम कर रही थी। साथ ही  सरल स्वभाव की वजह से अपने आसपास के लोगों में उसकी छवि बहुत अच्छी थी।

प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद

फिलहाल, 75 साल की शांति देवी और उनकी बेटी विमला की हत्या के मामले में पुलिस किराएदारों और संपत्ति विवाद को जांच की मुख्य वजह मान रही है। मृतका के पति रामप्रवेश की दो पत्नियां थीं, पहली पत्नी (मृतक शांति देवी) नीचे रहती थी। वहीं, दूसरी पत्नी की बेटियों (खुशबू और डाली) ने अपना हिस्सा 45 लाख में एक प्रॉपर्टी डीलर को एग्रीमेंट कर बेच दिया था और वे लखनऊ चली गईं।

प्रॉपर्टी डीलर अब शांति देवी और विमला से मकान खाली कराना चाहता था, जिसे लेकर विवाद चल रहा था। वहीं पुलिस अब प्रॉपर्टी डीलर को मुख्य संदिग्ध मानकर उसकी तलाश कर रही है। घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला, लेकिन पुलिस का खोजी कुत्ता घर से गली के बाहर निकला, जिससे हत्यारे के पैदल भागने का अंदेशा है। कुत्ता ई-रिक्शा और पेट्रोल पंप तक भी गया। पुलिस ई-रिक्शा चालक सहित कई लोगों से पूछताछ कर रही है।

Leave a comment