
HARYANA NEWS: हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले के रेलवे रोड स्थित शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में बास्केटबॉल का पोल गिरने से घायल हुए किशोर अमन (15) ने पीजीआई रोहतक में दम तोड़ दिया। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
यह हादसा रविवार दोपहर का है। लाइनपार निवासी, दसवीं कक्षा का छात्र और बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन स्टेडियम में नियमित अभ्यास के लिए आया हुआ था। खेल के दौरान अचानक बास्केटबॉल का पोल उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रेफर किया गया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयान के बाद आवश्यक कार्रवाई पूरी की।
परिवार और खेल जगत में शोक की लहर
अमन दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत से परिवार और खेल जगत दोनों में शोक की लहर है। हैरानी की बात यह है कि इसी स्टेडियम में पहले भी पोल गिरने की घटना हो चुकी है, लेकिन मरम्मत की दिशा में प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। हादसे के तीन दिन बाद भी टूटा हुआ पोल उसी तरह जमीन पर पड़ा है, जिससे स्टेडियम व्यवस्थाओं में गंभीर लापरवाही उजागर होती है।
Leave a comment