
Cricketer Announced Retirement From Cricket: इस वक्त कई देशों के बीच वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत-इंग्लैंड के बीच भी वनडे सीरीज की शुरूआत होनी है। उसके बाद पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीट ट्रॉई सीरीज होने वाली है। इसके अलाव, ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
इसके अलावा, 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है। उससे पहले ही हरफनमौल क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी मैच होगा।
खेलेंगे अपने करियर का 100वां टेस्ट
दिमुथ करुणारत्ने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच कई मायनों में खास है। बता दें कि, यह उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होने जा रहा है। ऐसे में वह अपने 100वें टेस्ट मैच में संन्यास लेकर इस मुकाबले को खास बनाने जा रहे हैं। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 फरवरी से 10 फरवरी तक खेला जाएगा।
कैसे रहा दिमुथ करुणारत्ने का करियर
दिमुथ करुणारत्ने अपने करियर में अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 39.40 की औसत से 7172 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने श्रीलंका के लिए 50 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 31.33 सी औसत और 79.56 की स्ट्राइक रेट से 1316 रन बनाए हैं। दिमुथ करुणारत्ने ने वनडे क्रिकेट में सिर्फ एक ही शतक जड़ा है। वहीं उन्होंने 11 अर्थशतक लगाए हैं।
Leave a comment