चोरी पर लगेगी लगाम माइक्रोडॉट्स के साथ आएंगी गाड़ियां।

चोरी पर लगेगी लगाम माइक्रोडॉट्स के साथ आएंगी गाड़ियां।

देश में हर साल लगभग 2.50 लाख से अधिक गाड़ि‍यां चोरी के मामले सामने आते रहते है। वही इनमें से आधे वाहनों के पार्ट्स निकालकर दूसरे वाहनों में लगा दिए जाते हैं।

जिसके चलते केंद्र सरकार ने एक सराहणीय कदम उठाया है। जी हां देश में गाड़ियों की चोरी को खत्म करने के लिए सरकार ने एक जबरदस्त कदम उठाया है। सरकार का प्लान है कि देश में गाड़ि‍यां अब इनविसिबल माइक्रोडॉट्स के साथ आएंगी।

बता दे कि माइक्रोडॉट की ये तकनीक बहुत ही फायदेमंद रहेगी क्योंकि इस से गाड़ी चोरी होने एवं फर्जी कल-पुर्जों के इस्तेमाल पर रोक लगाने में काफी मदद मिलेगी। सिर्फ इतना ही नहीं गाड़ी को टुकड़ों में बांटने के बावजूद ये पता चल जाएगा कि वह चोरी की है या नहीं। आखिर उस गाड़ी का असली मालिक कौन है?सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक ड्राफ्ट जारी किया है  जिसके तहत सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट में संसोधन के जरिए गाड़ि‍यों और उनके पार्टस, हिस्सों और दूसरे कलपुर्जों में इनविसिबल माइक्रोडॉट लगाए जाएगें। वही सरकार इस ड्राफ्ट पर पब्लिक ओपनियिन भी ले रही है।

Leave a comment