
Shamli Firing Case: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना थाना इलाके से एक खबर सामने आई है। जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद गरमा गया। इस दौरान ताबड़तोड़ फायारिंग भी हुई। फायरिंग के दौरान एक पक्ष से पिता-बेदे सहित तीन और दूसरे पक्ष से एक युवक के घायल होने की खबर सामने आई है।
जिसमें तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि एक को डिस्चार्ज कर दिया गया। ये मामला मंडावर गांव का बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, खादर क्षेत्र के मंडावर में प्रशासन की ओर से पांच साल के आवंटित रेत खनन के पट्टे क्षेत्र में स्थित भूमि के विवाद चल रहा था। ये विवाद गांव मंडावर में उमर और रिहान पक्ष के बीच चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार करीब 3:30 बजे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। जिसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। खादर क्षेत्र के मंडावर में प्रशासन की ओर से पांच वर्ष के आवंटित रेत खनन के पट्टे क्षेत्र में स्थित भूमि के विवाद चल रहा था।
शनिवार को गांव मंडावर में आवंटित पट्टे का आपसी विवाद के चलते सद्दाम व इरफान पक्ष आमने सामने आ गए। बताया जा रहा है कि खनन प्वाइंट के निकट इरफान पुत्र हनीफ की भूमि स्थापित है। जिसका कुछ अंश खनन ठेकेदार द्वारा प्रयोग में लिया जा रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
फायरिंग होने से गांव में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, इस दौरान 50 से अधिक फायर किए गए। फायरिंग के दौरान एक पक्ष से उमरदीन, उसका बेटा सद्दाम और भाई इरफान गोली लगने से गंभीर घायल हो गए। दूसरे पक्ष के रिहान सिर में भी छर्रे लगने से घायल हुआ है। फायरिंग की सूचना पर एएसपी संतोष कुमार सिंह और सीओ कैराना श्याम सिंह, प्रशिक्षण ले रहे सीओ जितेंद्र सिंह पुलिस बल के पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार, घायलों की पहचान उमरदीन, सद्दाम, इरफान और इमरान के रूप में हुई है। जिन्हें गोली लगने के बाद तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि एक पक्ष द्वारा मोबाइल फोन पर धमकी और गाली गलौज के स्टेटस लगाने को लेकर हुए दोनों पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी। इसके दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी ह़ुए। वायरल वीडियो में 12 से ज्यादा युवक यमुना नदी के आगे खड़े होकर धमकियां दे रहे हैं। उनके हाथों में हथियार व लाठी डंडे भी दिखाई दे रहे हैं और गाली देते हुए देख लेने की धमकी दे रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
Leave a comment