Disha Patani's House Firing Incident: 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की घटना में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार 17सितंबर को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में यूपी, हरियाणा STF औऱ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने दोनों शूटरों को एनकाउंटर में मार गिराया। बता दें, इस मामले में दो शूटरों की पहचान की गई थी, जो कुख्यात गैंगस्टररोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य थे। इसी गैंग ने इस हमले की सारी जिम्मेदारी ली थी।
एनकाउंटर में मारे गए दोनों शूटर
दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिग मामले ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हमले में शामिल दो शूटरों की पहचान की। एक शूटर का नाम रविंद्र उर्फ कल्लू था, जो रोहतक के काहनी गांव का रहने वाला था, जबकि दूसरा शूटर गोहाना का निवासी अरुण था। जांच में सामने आया कि दोनों शूटर गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य थे और कई आपराधिक मामलों में वांटेड थे। जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में थी।
फिर आखिरकार, बीते बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि दोनों शूटर गाजियाबाद में छिपे हुए हैं। इसके बाद नोएडा यूनिट की यूपी एसटीएफ ने दिल्ली पुलिस और हरियाणा एसटीएफ के साथ मिलकर ट्रॉनिका सिटी में दोनों को घेरा। बदमाशों ने सरेंडर करने के बजाय गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कब-कैसे हुआ था हमला?
दरअसल, 12सितंबर की सुबह करीब 3:30बजे बरेली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित विला नंबर 40पर दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने 8से 10राउंड फायर किए। हमलावरों ने विदेशी बने कारतूसों का इस्तेमाल किया, जो घटनास्थल से बरामद हुए। दिशा का परिवार उस वक्त घर पर मौजूद था, लेकिन वह मुंबई में थीं। सौभाग्य से इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन दीवारों पर गोलियों के निशान साफ दिखे। जिसके बाद दिशा के परिवार ने तुरंत बरेली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एसएसपी अजय कुमार ने पांच टीमें गठित कर दीं और CCTV फुटेज, इंटेलिजेंस इनपुट्स और पड़ोसी राज्यों के क्राइम रिकॉर्ड्स की जांच शुरू की। दूसरी तरफ, इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लेते हुए दिशा के परिवार को भरोसा दिलाया और परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी। साथ ही, पुलिस को तुरंत जांच के निर्देश दिए थे।
गोल्डी बराड़ गैंग ने ली जिम्मेदारी
वहीं, घटना के कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें गोल्डी बराड़ गैंग ने इस हमले की सारी जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा था 'जय श्री राम। राम राम भाइयों को। मैं वीरेंद्र चारण, महेंद्र सरण (देलाना)। आज दिशा पाटनी के घर (विला नंबर 40, सिविल लाइंस, बरेली) पर जो फायरिंग हुई, वो हमने कराई। उन्होंने हमारे पूज्य संतों (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया। यह तो बस ट्रेलर है। अगली बार घर का कोई जिंदा नहीं बचेगा।' गैंग ने चेतावनी दी कि यह संदेश सिर्फ पाटनी परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे बॉलीवुड के लिए है।
जानकारी के अनुसार, इस हमले का मकसद दिशा के पिता जगदीश पाटनी को निशाना बनाना था, जो रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हैं। जांच में पता चला कि यह जुलाई में दिशा पाटनी द्वारा इंस्टाग्राम पर अनिरुद्धाचार्य के 'मिसोजिनिस्ट' बयान (महिलाओं और लिव-इन रिलेशनशिप पर) की आलोचना से जुड़ा था। गैंग ने इसे 'सनातन धर्म का अपमान' बताकर बदला लिया। मालूम हो कि गोल्डी बराड़ कनाडा में छिपा हुआ है और सिद्धू मूसे वाले हत्याकांड जैसे कई हाई-प्रोफाइल केसों में वांटेड है, जबकि रोहित गोदारा यूके में फरार है।
Leave a comment