Mathura: पुलिस एनकाउंटर में 6 बदमाश घायल, सभी लूटपाट जैसी वारदातों में थे फरार

Mathura: पुलिस एनकाउंटर में 6 बदमाश घायल, सभी लूटपाट जैसी वारदातों में थे फरार

Mathura Encounter: उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इस मुठभेड़ दोनों तरफ से गोलीबारी भी हुई। जिसमें 6बदमाश घायल हो गए। पुलिस की मानें तो इन बदमाशों ने कुछ महीनों पहले सदर बाजार इलाके में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद से सभी फरार थे।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये मामला यूपी के मथुरा जिले के थाना जमुनापार इलाकें का है। जहां बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने अपने बचाव में गोलियां चलाई। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही थी। जिसमें 6बदमाश घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पकड़े गए सभी बदमाश लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। ऐसा ही उन्होंने कुछ महीनों पहले भी किया था। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने कुछ महीनों पहले सदर बाजार इलाके में लूटपाट की  थी। जिसके बाद वहां से फरार हो गए थे। इसी के बाद से पुलिस की एक टीम उनकी तलाश में जुटी हुई थी।

बदमाशों से जब्त किए तमंचे और नकद

इस मामले की जांच में जुटे एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने इन बदमाशों को पास से करीब 3लाख, 13हज़ार रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा 6तमंचे भी मिले हैं। पुलिस ने 3मोटरसाइकिलें भी जब्त किए हैं। वहीं,पुलिस ने सभी बदमाशों की पहचान कर ली हैं।

घायल हुए बदमाशों में एक का नाम धर्मेन्द्र यादव उर्फ देवा (25) है। दूसरे का नाम वीपेश यादव (23), तीसरे का नाम मोनू है। चौथे बदमाश का नाम धर्मेन्द्र यादव, पांचवे बदमाश का नाम देव ठाकुर और छठे बदमाश का नाम पंकज यादव है।

Leave a comment