हत्या और लूट के 23 मुकदमे दर्ज, दोनों हाथों से फायरिंग करने वाला मुख्तार का शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में ढेर

हत्या और लूट के 23 मुकदमे दर्ज, दोनों हाथों से फायरिंग करने वाला मुख्तार का शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में ढेर

Mukhtar Ansari Gang Shooter Anuj Kanaujia Encounter: मुख्तार अंसारी गैंग का कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में मारा गया। यूपी एसटीएफ ने झारखंड पुलिस के साथ मिलकर ढाई लाख इनामी शूटर को मार गिराया है। मऊ का रहने वाला अनुज कनौजिया पर यूपी, बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट समेत कई अन्य धाराओं में 23मुकदमे दर्ज हैं। बता दें, अनुज की मौत मुख्तार अंसारी की बरसी के ठीक दूसरे दिन हुई है। गौरतलब हो कि पिछले साल 28मार्च को बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की मौत हुई थी। 

पुलिस एनकाउंटर में अनुज कनौजिया की मौत

मुख्तार अंसारी गैंग का कुख्यात शूटर और फरार अपराधी अनुज कनौजिया यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अनुज पर पहले एक लाख का इनाम घोषित किया था। जिसे बीते गुरुवार को बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दी गई थी। यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही की अगुवाई में इस एनकाउंटर को अंजाम दिया गया था। इस दौरान उन्हें भी गोली लगी थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि टीम काफी समय से उसकी तलाश में थी। 

कौन था अनुज कनौजिया?

बता दें, अनुज कनौजिया माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग का शूटर था। मुख्तार अंसारी उसी के सहारे हत्या, लूट और अवैध वसूली जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दिया करता था। अनुज कनौजिया की खास बात ये थी कि वह दोनों हाथों से फायरिंग कर सकता था। इसी खूबी से वह जल्द गैंग का  सक्रिय सदस्य बन गया। इसी वजह से यह अपराधी पुलिस और प्रशासन के लिए सिरदर्द बन चुका था।

अनुज कनौजिया के खिलाफ यूपी, बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट समेत कई अन्य धाराओं में 23मुकदमे दर्ज हैं। 

अनुज कनौजिया का आतंक

एक समय में अनुज कनौजिया का आतंक इतना ज्यादा था कि उसके डर से दुकानों में लगे बोर्ड से लोगों ने अपने मोबाइल नंबर मिटवा दिए थे। बीते कुछ सालों पहले अनुज ने होली से पहले हीरो होंडा एजेंसी संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, साल 2009-10 में जिले का एक बड़ा ठेका अनुज का परेशानी बढ़ा रहा था। जिस वजह से अनुज ने एक इंजीनियर की हत्या कर दी थी।

Leave a comment