
Saurabh Murder Case: मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी। जिसके बाद अब इस मामले में कई नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने पहले से ही सौरभ की हत्या की पूरी प्लानिंग कर रखी थी। इस मामले में आरोपियों ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
उन्होंने बताया कि सौरभ की हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया था। लेकिन इससे पहले 24 घंटे तक सौरभ का सिर और कलाइयों से कटे हाथ साहिल ने अपने कमरे में रखे थे। वहीं, सौरभ का धड़ कमरे में बेड पर रखा था, मुस्कान उसी धड़ के साथ बेड पर सोई थी।
सौरभ हत्याकांड को लेकर हुए कई खुलासे
सौरभ हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुस्कान और साहिल ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। ऐसे में सौरभ को रास्ते से हटाना जरूरी था। इसलिए उन्होंने नवंबर 2024 में सौरभ को मारने की प्लानिंग बनाई थी। हत्या को अंजान देने के लिए उन्होंने गांव-गांव जाकर यह पता किया था कि जानवर के मरने पर उसे कहां दफनाया जाता हैं। ताकि सौरभ की हत्या करने के बाद उसके शव को भी वैसे ही उसी जगह दफनाया जा सकें।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सौरभ को मारने के लिए उन्होंने डॉक्टर का नकली पर्चा बनाया। जिसके जरिए उन्होंने नींद की गोलियां खरीदी। इसके बाद उन्होंने शारदा रोड से मीट काटने वाले 800 रुपये के दो चाकू, 300 रुपये में उस्तरा और पॉली बैग खरीदा। फिर घर जाकर मुस्कान ने कोफ्ते की सब्जी गर्म कर उसमें नींद की गोलियों के साथ अन्य नशीली दवाई मिला दी।
सौरभ के किए कई टुकड़े
मुस्कान और साहिल ने आगे बताया कि रात के खाने में नशीली दवाई मिला दी गई थी, इसलिए सौरभ को जल्दी-ही गहरी नींद आ गई थी। इसके बाद अपने प्लान के मुताबिक, चाकू से ताबड़तोड़ वार करते हुए सौरभ की हत्या कर दी। जिसके बाद बाथरूम में उस्तरे से शव की गर्दन काटी। फिर कलाइयों से हाथ काटे। इसके बाद दोनों ने सौरभ के धड़ को पॉली बैग में भरकर डबल बेड के बॉक्स में रख दिया। वहीं, साहिल ने कटा हुआ सिर और कलाइयों से कटे हाथ को दूसरे बैग में रखकर अपने घर ले गया।
इस घटना के बाद दोनों ने 24 घंटे तक सौरभ का सिर और शरीर के अन्य हिस्से को अपने घर में ही रखा। जिसके बाद उन्होंने घंटाघर से ड्रम खरीदा और पॉली बैग के रखे धड़ और शरीर के अन्य हिस्से के टुकड़ों को उसमें डाल दिया। फिर ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल कर उसमें भरकर उसे सील कर दिया।
तलाक तक पहुंची बात
गौरतलब है कि सौरभ और मुस्कान ने 2016 में लव मैरिज की थी। इसलिए पत्नी के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए सौरभ ने अपनी मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ दी थी। जिस वजह से परिवार में तनाव बढ़ा और वे अलग किराए के मकान में रहने लगे। लेकिन कुछ समय बाद उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगी।
ये सिलसिला साल 2019 में बेटी के जन्म के बाद भी जारी रहा। उसी दौरान सौरभ को पता चला कि मुस्कान का अफेयर उसके दोस्त साहिल के साथ चल रहा है। जिसके बाद लड़ाई-झगड़े बढ़ने लगे और बात तलाक तक पहुंच गई। लेकिन अपनी बेटी के खातिर दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया। लेकिन सौरभ को नहीं पता था कि अपने रिश्ते को एक और मौका देना उसकी जिंदगी ही उससे छीन लेगा।
Leave a comment