गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, पोते ने दादा-दादी को फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट

गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, पोते ने दादा-दादी को फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट

Gorakhpur Triple Murder Case: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई है। यहां एक सनकी पोते ने अपने दो दादा समेत दादी को फावड़े से काटकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना के सामने आते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मानें तो आरोपी मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के झंगहा गांव का है। जहां आज शुक्रवार तड़के ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यहां एक सनकी पोते ने अपने दो दादा और दादी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पोते ने फावड़े से काटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद तीनों की लाश को घर के पास एक खेत में छिपा दिया।

मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। लेकिन बावजूद इसके पुलिस इस वारदात की छानबीन में लगी हुई है।

पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कोईरान टोला में पोते रामदयाल मौर्य ने अपने दादा कुबेर मौर्य साधु मौर्य और द्रौपदी देवी की फावड़े से हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भी भेज दिया गया है। एसपी ने आगे बताया कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक हत्या करने का मकसद साफ नहीं हो पाया है।  

Leave a comment