MUKHTAR ANSARI DEATH UPDATES LIVE: मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम पूरा, अभी चल रही है दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया

MUKHTAR ANSARI DEATH UPDATES LIVE:  मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम पूरा, अभी चल रही है दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया

Mukhtar Ansari Death Updates LIVE:  उत्तर प्रदेश के बांदा में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ने से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया। इसकी मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम पूरा

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। अभी दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। कागजी कार्रवाई के बाद मुख्तार के शव को वाहन में रखा जाएगा और शव को गाजीपुर भेजा जाएगा। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर ले जाया जाएगा।

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को नहीं मिली जमानत

मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के आरोप में जेल में बंद अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया। दरअसल, जिस बेंच के सामने अर्जी दाखिल की गई थी, वह बैठी ही नहीं। इसके बाद उनका तबादला दूसरी बेंच में कर दिया गया। हालांकि, दूसरी बेंच ने सुनवाई से इनकार कर दिया।

महाराजा योगी जी का आशीर्वाद मिला है- अलका

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बीजेपी के दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय और बेटे पीयूष राय ने शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान अलका राय ने कहा कि हम बहुत खुश हैं। बाबा की कृपा है। महाराजा योगी जी का आशीर्वाद मिला है।  ये भगवान का न्याय है। विपक्ष कुछ भी कह सकती है, कोई फर्क नहीं पड़ता।  पंजाब की जेल में रहकर वह अपराध करता था। लेकिन यूपी आकर न्याय मिला है। वह अत्याचारी था, अंत हो गया।

पंचनामा हुआ पूरा, जल्द होगा पोस्टमार्टम

 

मुख्तार अंसारी के शव का पंचनामा कर लिया गया है। कुछ ही देर में डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी।पो स्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा।

अखिलेश यादव ने जताया दुख

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा: "हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा

- थाने में बंद रहने के दौरान 

- जेल के अंदर आपसी झगड़े में 

- ⁠जेल के अंदर बीमार होने पर

- न्यायालय ले जाते समय

- ⁠अस्पताल ले जाते समय

- ⁠अस्पताल में इलाज के दौरान

- ⁠झूठी मुठभेड़ दिखाकर

- ⁠झूठी आत्महत्या दिखाकर

- ⁠किसी दुर्घटना में हताहत दिखा कर ऐसे  सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्चन्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच होनी चाहिए।

यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल है- अखिलेश यादव

सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह ग़ैर क़ानूनी हैं।   जो हुकूमत जिंदगी की हिफ़ाज़त न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं।   उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। ये यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल है।"

कई जिलों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

IG शलभ माथुर ने कहा, "मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसे लेकर इलाके में भी अलर्ट है। किसी प्रकार की अफवाह ना फैले, इसके लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने प्रदेश के कई जिलों में फ्लैग मार्च भी निकाला।

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा, "आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के जरिए इस बारे में पता चला।  लेकिन अब पूरा देश सब जानता है। दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई। 19मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया था। हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है।

भाई ने किया बड़ा खुलासा

मुख्तार अंसारी की मौत पर उनके बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी ने कहा, "मीडिया के माध्यम से सूचना मिली। प्रशासन ने तो कोई सूचना नहीं दी। 18मार्च से ही उनकी(मुख्तार अंसारी) काफी तबीयत  खराब चल रही थी। बार-बार कहने के बावजूद कोई इलाज नहीं दिया जा रहा था। कोई इलाज नहीं दिया गया।

पप्पू यादव ने दुख व्यक्त किया                       

मुख्तार अंसारी की मौत पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दुख व्यक्त किया। पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या क़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इसका स्वतः संज्ञान लें! उनके दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो। कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे। उन्हें धीमा ज़हर दिया जा रहा है उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप लगाया गया था। देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए अमिट कलंक है।

Leave a comment