
Barabanki Crime News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी मजदूरी का पैसा मांगने गया था। लेकिन उसे बहुत टॉर्चर किया गया। पहले उसे बंधक बनाया गया, उसके साथ मारपीट की गई। फिर उसके मुंह में पेशाब भी किया गया। इस अपमान से आहत होकर युवक ने पेड़ में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।
इस घटना के बाद युवक का एक वीडियो और ऑडियो रिकार्डिंग तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह बताता है कि कैसे उसे टॉर्चर किया गया, जिस वजह से उसने आत्महत्या करने का फैसला किया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने 6 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये घटना यूपी के बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव की है। यहां गांव निवासी राकेश मिश्रा का बेटा योगेंद्र मिश्रा गांव के ही राम कुमार के यहां काम करता था। इसी वजह से 12 मार्च योगेंद्र सुल्तानपुर जिले में की गई मजदूरी का 3500 रुपये मांगने राम कुमार के घर गया था।
इस पर राम कुमार ने कहा कि अभी उसके पास पैसे नहीं हैं। जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई हो गई। लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट भी हुई। योगेंद्र को जमकर लाठी-डंडों से पीटा गया। इसके बाद उसे बंधक बनाकर अपने साथ ले गए और मुंह में पेशाब भी किया। इतना सब करने के बाद उसे धमकाकर छोड़ दिया गया। इसके बाद 14 मार्च को फिर योगेंद्र के साथ मारपीट की गई। इन सब यातनाओं से आहत होकर योगेंद्र ने पेड़ में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।
2 लोगों को हिरासत में लिया
इस घटना की सूचना मिलते ही टिकैतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में टिकैतनगर कोतवाल रत्नेश पांडेय ने बताया कि मृतक योगेंद्र ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसके बाद 2 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। लेकिन मुंह में पेशाब करने की बात बाद में कही गई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।
Leave a comment