UP : 100 करोड़ तक पहाड़े मुंहजबानी है याद, डिप्टी CM हुए छोटे आर्यभट्ट के मुरीद

UP : 100 करोड़ तक पहाड़े मुंहजबानी है याद, डिप्टी CM हुए छोटे आर्यभट्ट के मुरीद

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रहने वाले चिराग राठी लिटिल आर्यभट्ट के नाम से प्रसिद्ध हो चुके हैं. चिराग राठी जिला सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं, चिराग की सबसे दिलचस्प बाते ये है कि इन्हें 100 करोड़ तक जुबानी पहाड़े याद हैं. इसके लिए लखनऊ में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की ओर से छात्र चिराग राठी को सम्मानित भी किया गया.

चिराग राठी की इस अद्भूत प्रतिभा के ना सिर्फ उनके गांव के लोग बल्कि सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी इनके मुरीद हो चुके हैं. हम सब भी चिराग के लिए यही दुवा करते हैं कि वो आगे इसी तरह अपने गांव के साथ हमारे देश का नाम रोशन करें.

अकसर बचपन में कई बच्चों को गणित विषय से डर लगता है, लेकिन सहारनपुर गांव तिरपडी के रहने वाले 15 साल के चिराग राठी को गणित से अच्छी दोस्ती है. कक्षा 3 में ही उनकी इस अद्भुत प्रतिभा के दर्शन हुए थे. 100 करोड़ तक पहाड़े मुंहजबानीयादकरचिराग राठीजोड़-घटाव, गुणा-भाग कैलकुलेटर से भी तेज करते हैं.

मैथ्स की दुनिया समकोण,त्रिकोण ही नहीं बल्कि पूरी गोल भी है. मैथ्स को समझना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. गुणा-भाग, जोड़-घटाव और पहाड़े से भरे सबजेक्ट को पढ़ने के लिए कई लोगों को किसी पहाड़ की चढ़ाई चढ़ने से कम नहीं लगती है... लेकिन यूपी के सहारनपुर गांव तिरपडी के रहने वाले चिराग राठी के लिए ये जुबानी खेल है. जितने अंक के पहाड़े लिखने में ही अच्छे-अच्छे लोगों का पसीना छूट जाता है उसे 15 साल के होनहार चिराग राठी मुंहजबानी ही फटाफट अंदाज में बोल जाते हैं

Leave a comment