गैंगस्टर्स के निशाने पर सिनेमा जगत! दिशा पाटनी की आड़ में पूरे बॉलीवुड से वसूली की बड़ी साजिश, यूपी STF का खुलासा

गैंगस्टर्स के निशाने पर सिनेमा जगत! दिशा पाटनी की आड़ में पूरे बॉलीवुड से वसूली की बड़ी साजिश, यूपी STF का खुलासा

Disha Patani Firing Case: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हाल ही में हुई फायरिंग के पीछे एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। यूपी एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार, मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों को धमकाकर वसूली करने की योजना बना रहे थे। सनातन नाम की एक फर्जी पहचान के जरिए ये गैंग उत्तर प्रदेश और मुंबई में डर का माहौल बनाकर बॉलीवुड से पैसे वसूलना चाहता था। दिशा पाटनी के घर फायरिंग इसी रणनीति का हिस्सा थी, ताकि बाकी एक्टर्स में दहशत फैलाकर उन्हें निशाना बनाया जा सके।

वसूली से पहले ही ध्वस्त कर दिया गया गैंग का नेटवर्क

यूपी एसटीएफ ने इस ऑर्गनाइज्ड वसूली सिंडिकेट को समय रहते ध्वस्त कर दिया। जांच में सामने आया है कि फायरिंग करवाने वाले शार्प शूटरों को गोदारा और बरार ने बाकायदा निर्देश दिए थे। लेकिन इससे पहले कि इनकी योजना धरातल पर उतरती, पुलिस ने एक्शन लेते हुए गैंग के दो शूटर्स को गाजियाबाद में मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इसके अलावा दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो चुका है।

10 राउंड से ज्यादा चली थीं गोलियां

दिशा पाटनी के घर हुई इस फायरिंग की घटना पिछले सप्ताह घटी थी, जिसमें शूटरों ने 10 राउंड से अधिक गोलियां चलाई थीं। सौभाग्य से इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ और अभिनेत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। अब तक इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। यूपी एसटीएफ का यह खुलासा बॉलीवुड से जुड़े अन्य सितारों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर संकेत दे रहा है।

Leave a comment