UP: ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर भाजपा पर मायावती ने साधा निशाना, लोगों से की अपील

UP: ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर भाजपा पर मायावती ने साधा निशाना, लोगों से की अपील

लखनऊ: बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से एक साजिश है। लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने की एक सोची-समझी साजिश है। इसके साथ ही मायवती ने लोगों से भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की।

मायवती ने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि BJP द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य स्थलों के मामले में षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है। इससे अपना देश मज़बूत नहीं होगा, BJP को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही विशेष कर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम बदलने की प्रक्रिया से अपने देश में शांति, सद्भाव नहीं बल्कि द्वेष की भावना उत्पन्न होगी।

बसपा प्रमुख ने मायावती ने कहा कि जिस तरह से षड़यंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है, तो बीजेपी को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है कि किस चीज से हमारा देश मजबूत रहेगा। इसके साथ विशेषकर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम भी जो एक-एक कर बदले जा रहे हैं। इससे हमारे देश में शांति, सद्भाव और भाईचारी नहीं बल्कि आपसी नफरत की भावना ही पैदा होगी। ये सब काफी चिंतनीय है।

Leave a comment