
Fatehpur Road Accident: यूपी के फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक बेकाबू टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से प्रयागराज जाते समय मोड़ में कंट्रोल न होने पर टूरिस्ट बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर बस में सवार सभी यात्री दिल्ली के मोहन गार्डन से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा थे। थान अध्यक्ष कल्याणपुर ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद ट्रैवलर बस को एनएचआई द्वारा थाने में खड़ा कर दिया गया है।
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में बस चालक विवेक, प्रेमकांत झा और सतीश मिश्रा की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल यात्रियों में गोपालगंज की रुक्मणी देवी और अनूप कुमार झा भी शामिल हैं। सभी का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है।
Leave a comment