
Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3: दिलजीत दोसांझ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर 22 जून को रिलीज हुआ, जिसके बाद वो पूरे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। ट्रेलर में दिलजीत को पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ रोमांस करते देख फैंस नाराज हो गए। दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के बाद भी लोगों को हानिया संग दिलजीत का काम देश के साथ गद्दारी लग रही है। गौर करने वाली बात है कि यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, जिस कारण से फैंस और भी ज्यादा नाराज है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया के साथ काम करने से भड़के लोग
'सरदार जी 3' में दिलजीत और हानिया के किरदार ब्रिटेन की एक हवेली में भूत भगाने का काम करते नजर आएंगे। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री दिखाई गई है, लेकिन भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के कारण इसे लेकर नाराजगी बढ़ गई है लोग इसे गद्दारी का सबब मान रहे है। रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, "भारत-पाक तनाव के बीच दिलजीत का यह कदम ठीक नहीं। वह पहले भी ऐसे मुद्दों पर चुप रहे हैं।" एक अन्य यूजर ने कहा, "दिलजीत का यह रवैया निराशाजनक है। 'बॉर्डर' जैसी फिल्मों से भी उन्हें हटा देना चाहिए।"
सोशल मीडिया पर तीखे रिएक्शन
ट्रेलर के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई। कुछ फैंस ने दिलजीत को लेकर कई सवाल उठाए है, तो कुछ ने इसे शर्मनाक बताया। एक कमेंट में लिखा गया, "यह बॉलीवुड फिल्म नहीं है, इसलिए ज्यादा जांच नहीं होगी।" हालांकि, कुछ फैंस ने दिलजीत का बचाव करते हुए कहा कि वह हमेशा अपनी राय में कलियर रहे हैं।
फिल्म का डिटेल और रिलीज
'सरदार जी 3' को अमर हुंदल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मानव विज, गुलशन ग्रोवर, जैस्मीन बाजवा और सपना पब्बी जैसे सितारे भी हैं। यह फिल्म 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज होगी। भारत में रिलीज न होने के बावजूद ट्रेलर ने विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कंटेंट और कलाकारों पर सख्ती बढ़ी थी। ऐसे में दिलजीत का हानिया के साथ काम करना कुछ लोगों को देश के प्रति असंवेदनशीलता लगा। यह विवाद कहां तक जाएगा, यह देखना बाकी है।
Leave a comment