mumbai airport: मुंबई छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर यातायात प्रभावित, आज नहीं उड़ेगी कोई भी फ्लाइट, जानें वजह

mumbai airport:  मुंबई छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर यातायात प्रभावित, आज नहीं उड़ेगी कोई भी फ्लाइट, जानें वजह

mumbai airport:  दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त सिंगल-रनवे छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट आज मंगलवार (2 मई) कोपूरे 6 घंटे के लिए बंद रहेगा। बता दें कि, आने वाले मॉनसून के मौसम के लिए एयरपोर्ट पर मेंटनेंस और मरम्मत का काम किया जाएगा। जिस वजह से एयरपोर्ट को बंद रखा जाएगा।

एयरपोर्ट संचालक अधिकारी की माने तो, मुंबई एयरपोर्ट अस्थायी रूप से सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरे 6 घंटे के लिए बंद रहेगा। उन्हों ने कह कि, एयरपोर्ट को ठीक तरह से चलाने के लिए व और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर साल एयरपोर्ट की मेंटेनेंस की जाती है। इस प्रक्रिया में इंजीनियर और एयरसाइड की टीमें हवाई पट्टीयों की अच्छी तरह से जांच करती हैं। अगर हवाई पट्टीयों में कोई कमी पाई जाती है तो उसकी मरम्मत की जाती है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद दोनों रनवे (09/27 और 14/32) को मरम्मत के लिए आज 6 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। 

सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा एयरपोर्ट 
एयरपोर्ट संचालक ने जानकारी देते हुए कह कि, शाम 5 बजे के बाद से इसे फिर से सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा। इस एयरपोर्ट से रोजना लगभग 900 उड़ानें उड़ान भरती है। लेकिन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए 2 मई को इसे अस्थाई रूप से बंद रखा जाएगा। इससे एयरपोर्ट की इंस्पेक्शन और मरम्मत को बिना किसी परेशानी के जारी रखने में मदद मिलेगी। 

मेंटेनेंस प्लान!
एयरपोर्ट के मेंटेनेंस के लिए एक्सपर्ट्स माइक्रोटेक्सचर और मैक्रो टेक्सचर वियर एंड टियर के लिए रनवे की सतह का निरीक्षण किया जाता हैं। वहीं कमियों का पता लगाया जाता है साथ ही उसकी मरम्मत की जाती है। जानकारी के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट ने एयरलाइंस, एविएशन अथॉरिटीज और अपने कई स्‍टेकहोल्‍डर्स की मदद से मरम्मत और मेंटेनेंस के लिए प्लान बनाया गया है। फ्लाइट के ऑपरेशन में किसी तरह की बाधा न आए इसके लिए मॉनसून से पहले रनवे की मरम्मत करना बेहद जरूरी है।

Leave a comment