National Film Awards: आज शाम होगी 69वें फिल्म पुरस्कारों की अनाउंसमेंट, जानें कौन सी फिल्म हुई नॉमिनेट

National Film Awards: आज शाम होगी 69वें फिल्म पुरस्कारों की अनाउंसमेंट, जानें कौन सी फिल्म हुई  नॉमिनेट

National Film Festival: फिल्म इंडस्ट्री के सम्मानित पुरस्कारों में से एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा आज शाम 5 बजे की जाएगी। 69वें फिल्म पुरस्कारों की सूची सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी की जाएगी। हर साल की तरह इस साल भी कई फिल्में और अभिनेता इस पुरस्कार की लिस्ट में शामिल हैं। इसका लाइव प्रसारण पीआईबी के सोशल मीडिया हैंडल पर किया जाएगा। 

साउथ फिल्मों का दबदबा अधिक

इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड में साउथ फिल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा है। इनमें मलयालम फिल्म 'नायट्टू' के जोजू जॉर्ज सर्वश्रेष्ठ एक्टर पुरस्कार की रेस में आगे चल रहे है।  फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' भी कई कैटेगरी में अवॉर्ड जीत सकती है, फिल्म 'मिननल मुरली' भी अवॉर्ड जीतने की रेस में आगे चल रही है।

नेशनल अवॉर्ड के विनर्स की अनाउंसमेंट आज शाम होगी

नेशनल अवॉर्ड 2023 की अनाउंसमेंट आज शाम की जाएगी। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगिरी में बात की जाएं तो आलिया भट्ट और कंगना रनौत का नाम भी देखने को मिल रहा है। आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए और कंगना रनौत को थलाइवी के लिए नॉमिनेट किया गया है।

पिछले साल इन्हें मिला था पुरस्कार

पिछली बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की तरफ तो उसमें बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में अजय देवगन और साउथ सिनेमा के कलाकार सूर्या को विजेता घोषित किया था। अजय को फिल्म 'तान्हाजी' और सूर्या को 'सोरारई पोटरू' के लिए इस खास सम्मान से नवाजा गया था। जबकि सूर्या की इस फिल्म की एक्ट्रेस अपर्णा बलमुरली को सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिला था।

Leave a comment