BB 16: फिलाने में पहुंचने का सपना रहा अधूरा....अब इस एक्ट्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता

BB 16: फिलाने में पहुंचने का सपना रहा अधूरा....अब इस एक्ट्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता

Tina Dutta evicted from home: बिग बॉस 16 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही सदस्यों का बेघर होने का सिलसिला जारी है। ऐसे में एक ओर सदस्य घर से बेघर हो गई है। बता दें कि कंटेस्टेंट टीना दत्ता का घर से बेघर हो गई है इसी के साथ एक्ट्रेस का फिनाले में पहुंचने का सपना भी अधूरा रह गया है।

टीना का फिलाने में पहुंचने का सपना रहा अधूरा

दरअसल टीना दत्ता शो से बाहर हो चुकी हैं। टीना दत्ता के फैन ने अपने पेज पर उनके एलिमिनेशन को लेकर स्टोरी साझा की थी जिसके बाद टीना के घर से बाहर निकलने की खबरें काफी चर्चा में हैं। लेकिन अब खबरें आ गई है कि टीन घर से बाहर हो गई है। बीते सप्ताह में टीना दत्ता, प्रियंका चौधरी, शालीन भनोट और शिव ठाकरे को नॉमिनेट किया गया था।

सभी कंटेस्टेंट में टीना को सबसे कम वोट मिलने के कारण उन्हें एलिमिनेट किया गया है। बता दें किबीते दिनों अभिनेत्री को तेलुगू फिल्म का ऑफर आया था, जिसमें उन्हें मुख्य कलाकार के तौर पर अभिनय करने को मिलेगा। इसके अलावा अभिनेत्री टीना दत्ता को दुर्गा शो और चारू के लिए भी ऑफर किया गया है। 

टीना दत्ता पर फूटा फराह का गुस्सा

इससे पहले नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ था जिसमें फराह खान टीना और प्रिंयका को जमकर लताड़ लगाती है। प्रोमो की वीडियो फराह खान से शुरू होती है जिसमें वह कहती है कि आप लोगों को टीना से सीखना चाहिए। अपने फायदे के लिए किसी को यूज करो और फिर टिशू पेपर बनाकर फेंक दो। इनका दांत टूटना इतना सीरियस है कि ये घर से निकल जाएं और शालीन जो नाइटमेयर से गुजर रहा है, उसका तुम लोगों ने मजाक बना दिया। और शालीन क्या कर रहा है तू? मुझे थप्पड़ मारकर तुझे जगाना चाहिए था। वापस दे।'

Leave a comment