'वे कह रहे हैं कि मैं अशुद्ध हूं, मुझे खुद को...' कंगना ने विक्रमादित्य पर किया पलटवार

'वे कह रहे हैं कि मैं अशुद्ध हूं, मुझे खुद को...' कंगना ने विक्रमादित्य पर किया पलटवार

Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है। उस दौरान मंडी संसदीय क्षेत्र के झाकरी में एक जनसभा को संबोधित कर रही थी। कंगना रनौत ने शनिवार को कहा कि क्षेत्र के लोग अनुचित टिप्पणियां करने और राज्य की महिलाओं का अपमान करने वाले 'शहजादों' के गिरोह को सबक सिखाएंगे। उन्होंने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह निशाना साधते हुए उन्हें 'रामपुर का शहजादा' बताया। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से उनके जुड़ाव का विक्रमादित्य सिंह द्वारा जिक्र करने पर आपत्ति भी जताई है।

‘वे अब कह रहे हैं कि मैं अशुद्ध’

कंगना रनौत ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘वे अब कह रहे हैं कि मैं अशुद्ध हूं क्योंकि मैं फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हूं और सबसे पहले मुझे जाकर खूद को शुद्ध करना चाहिए।‘ एक्ट्रेस कहती हैं कि उनको यह टिप्पणी अपमानजनक लगी क्योकि फिल्म में काम करने के जरिए उन्होंने अपने परिवार का साथ दिया। फिल्म में काम करके उन्होंने अपने भाई-बहनों को पढ़ाया-लिखाया, तेजाब हमले की शिकार बहन का इलाज कराया और राज्य का सिर ऊंचा किया।

कंगना ने विक्रमादित्य पर किया पलटवार

कंगना रनौत आगे कहती हैं कि अनुचित टिप्पणियां करने और राज्य की महिलाओं का अपमान करने वाले 'शहजादों' के गिरोह को क्षेत्र के लोग सबक सिखाएंगे। कंगना आगे कहती हैं कि पैसे की दम पर वो चुनाव में हैं। वहीं PM मोदी का जन्म गरीब परिवार में हुआ था इसके साथ बड़े होने के दौरान उन्होंने अपनी मां को संघर्ष करते देखा है। इसके अलावा कंगना रनौत ने दावा किया इसी वजह से उन्होंने लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा में भी उन्होंने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया।

क्या कहा था विक्रमादित्य सिंह ने

दरअसल, कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कंगना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था, 'मैं भगवान राम से उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि वह 'देवभूमि' हिमाचल से शुद्ध होकर बॉलीवुड में वापस जाएंगी, क्योंकि वह चुनाव नहीं जीत पाएंगी और इसकी वजह यह है कि वह हिमाचल के लोगों के बारे में कुछ नहीं जानती हैं।’

Leave a comment