क्या हरियाणा में फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा विशेष सत्र? मनोहर लाल के दावे से मची खलबली

क्या हरियाणा में फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा विशेष सत्र? मनोहर लाल के दावे से मची खलबली

Haryana: हरियाणा में इस वक्त सियासी तूफान आया हुआ है। दरअसल, हाल ही में 3 विधायकों ने भाजपा सरकार के साथ अपना समर्थन वापस ले लिया है जिसके बाद कहा जा रहा है कि हरियाणा में नायाब सरकार अल्पमत में आ गई है। वहीं अब जानकारी सामने आ रही है हरियाणा सरकार फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए विशेष सत्र बुला सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया है कि हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। कांग्रेस भी एकजुट नहीं है, 30 में से चार या पांच विधायक उनके छिटक सकते हैं। राज्यपाल ने कांग्रेस से 30 विधायकों के हस्ताक्षर मांगे हैं मनोहर लाल ने कहा है कि जेजेपी को इस मामले को नहीं उठाना चाहिए था लेकिन अब उन्होंने उठा लिया है तो वो कटघरे में फंस गए हैं, जेजेपी के 6 विधायक हमारे संपर्क में हैं।

दुष्यंत चौटाला ने लिखा था पत्र

वहीं इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने विधानसभा सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट की मांग की। जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने लिखा कि हम मौजूदा सरकार का समर्थन नहीं करते हैं और हरियाणा में किसी भी दूसरे राजनीतिक दल द्वारा सरकार बनाने में समर्थन के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। उन्होंने लिखा है कि दो विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन की संख्या 88है। बीजेपी के पास 40विधायक हैं और कांग्रेस के पास 30 ,जेजेपी के 6, हलोपा और इनेलो के पास 1-1है। ऐसे में सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है।

सीएम नायब सैनी ने किया था दावा

दूसरी तरफ, सीएम नायब सैनी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के नेता अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए कोशिश करते रहे हैं लेकिन सरकार अल्पमत में नहीं है और बड़ी मजबूती से सरकार काम कर रही है। सरकार को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।

Leave a comment