Lok Sabha Election 2024: ‘बिहारी बुड़बक नहीं’, PM मोदी के पटना रोड शो से पहले लालू यादव ने कसा तंज

Lok Sabha Election 2024:  ‘बिहारी बुड़बक नहीं’, PM मोदी के पटना रोड शो से पहले लालू यादव ने कसा तंज

Lok Sabha Election 2024: देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। तीन चरणों के चुनाव हो चुके हैं वहीं चौथे चरण के चुनाव 13 मई को है। इसी बीच लालू यादव ने पीएम मोदी को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिसके चलते वो चर्चाओं में हैं। दरअसल, लालू यादव ने दावा किया है कि भाजपा ने तीन चरणों के मतदान ने बिहार की जनता को सड़कों पर ला दिया है।

लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,, ‘बोला था ना 𝟐𝟎𝟏𝟒 में, चीनी मिल खुलवा इसी मिल की बनी चीनी की चाय पीऊंगा। 10बरस हो गए, क्या हुआ तेरा वादा? जो प्रधानमंत्री अपने वादेनुसार प्रदेश में एक छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सकता हो, जो प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे से लेकर 10वर्षों में अपने बड़े-बड़े आसमानी वादों में से एक रत्ती भर भी वादा पूरा ना कर सका हो, जो प्रधानमंत्री भरे मंच से अपने ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री द्वारा हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने पर भी 𝟏𝟎𝟎 बरस पुरानी एवं ऐतिहासिक पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तक ना दे सके, ऐसे प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे, इससे बिहार को क्या फायदा होगा?’

ई बिहार है बिहार

उन्होंने आगे लिखा,‘बिहारी बुड़बक नहीं है। बिहार के लोग अच्छे से जानते हैं कि बिहार से 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही किया और सब निवेश गुजरात ही ले गए, जबकि लंबे समय से बिहार में 𝐍𝐃𝐀 सरकार है। फिर 𝟓 साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते हैं। 𝟑 चरण में बिहार ने सड़क पर ला ही दिया, बाकी बचे 𝟒 चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा। ई बिहार है बिहार।’

दो दिन के दौरे पर पीएम मोदी

दरअसल, पीएम मोदी आज से दो दिन के बिहार के दौरे पर हैं। उनके दौरे को लेकर ही लालू यादव का हमला है। पहले दिन शाम को पीएम मोदी पटना में रोड शो करेंगे। तो वहीं अगले दिन 13मई को सुबह 9बजे के करीब पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा जाने का कार्यक्रम है, जहां वो मत्था टेकेंगे।

Leave a comment