IPL 2024: ऋषभ पंत पर लगा एक मैच का बैन…अब RCB के खिलाफ कौन करेगा कप्तानी?

IPL 2024: ऋषभ पंत पर लगा एक मैच का बैन…अब RCB के खिलाफ कौन करेगा कप्तानी?

Rishabh Pant Banned For One IPL 2024 Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया। पंत अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच से बाहर रहेंगे। दिल्ली-RCBमैच 12 मई को बेंगलुरु के एम। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।

इस मैच में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इसकी पुष्टि की है। पोंटिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कल (12 मई) के मैच में अक्षर पटेल हमारे कप्तान होंगे। वह जाहिर तौर पर पिछले कुछ सीज़न से फ्रेंचाइजी के उप-कप्तान रहे हैं। उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और IPLका काफी अनुभव है। वह खेल को बहुत अच्छे से समझते हैं।' सच कहूं तो वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

पंत पर क्यों लगा एक मैच का बैन?

आपको बता दें कि ऋषभ पंत पर IPLआचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है। पंत की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के तहत गेंदबाजी की। यह मैच 7 मई 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ था। न्यूनतम ओवर रेट से संबंधित IPLआचार संहिता के तहत यह पंत की टीम का सीजन का तीसरा अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया।

IPLकी धीमी ओवर गति से जुड़ी आचार संहिता के तहत अगर किसी टीम का कप्तान पहली बार अपराध करता है तो उस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। अगर वह कप्तान एक ही IPLसीज़न में दूसरी बार धीमी ओवर गति का अपराध करता है, तो 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। तीसरी बार गलती करने पर कप्तान पर एक मैच का प्रतिबंध और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।

Leave a comment