नीम करोली बाबा के ये उपाय, जीवन में भर देंगे धन-दौलत और खुशियां

नीम करोली बाबा के ये उपाय, जीवन में भर देंगे धन-दौलत और खुशियां

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबाजिनके दरबार में बड़े बड़े सेलिब्रिटी मत्था टेकते हैं। कहते हैं बाबा के दरबार में कोई भी मनोकामना अगर दिल से मांगों तो पूरी हो जाती है। नीम करोली बाबा को भगवान हनुमान का अवतार भी माना जाता है। ऐसे में आज हम नीम करोली बाबा के कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जो आपके जीवन में खुशहाली भर देंगी।

जो धन का करे ठीक उपयोग

नीम करोली बाबा के मुताबिक, अमीर उस व्यक्ति को नहीं कहा जाता, जिसके पास खूब धन होता है। असल में वास्तविक धनवान वो होता है, जो धन की उपयोगिता को ठीक से समझता है वास्तविक धनवान वो होता है, जो धन का सही से इस्तेमाल करता है। बाबा कहते हैं कि धन हमेशा किसी न किसी की मदद के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।

खर्च करने का होना चाहिए हुनर

इसके साथ ही नीम करोली बाबा ये भी कहते है कि व्यक्ति के पास पैसा तभी आता है, जब वो उसे सही से खर्च करता है। यानी जब तक घर की तिजोरी पैसों से भरी हुई है, तब तक आपके घर में धन नहीं आएगा। धन को कभी भी अपने पास बचा कर नहीं रखा जा सकता वो एक न एक दिन खत्म हो ही जाता है। ऐसे में व्यक्ति को सिर्फ धन कमाने का हुनर ही नहीं,लेकिन खर्च करने का हुनर भी आना चाहिए।

ऐसे लोग नहीं होते गरीब

बाबा का कहना है कि ऐसे लोग कभी गरीब नहीं होते, जिसमें चरित्र, व्यवहार और ईश्वर की आस्था भरी होती है। इस प्रकार के लोग को धनवान से भी ज्यादा धनवान माना जाता है। जिस इंसान में चरित्र, व्यवहार और ईश्वर ये तीनों गुण पाए जाते हैं, उसे ही असल में धनवान माना जाता है।

Leave a comment