भोजपुरी स्टार पवन सिंह के घर में 15 लाख की चोरी, राइफल छोड़ चुराई गोलियां

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के घर में 15 लाख की चोरी, राइफल छोड़ चुराई गोलियां

Robbery in Pawan Singh House: भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता और गायक पवन सिंह के आरा शहर में हुए मारुति नगर के मकान में सोमवार की देर रात चोरों ने 15 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरों ने सोने-चांदी के कीमती जेवर, नकदी और राइफल की गोलियां चुराईं। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।

खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर

यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा, मारुति नगर में हुई। चोरों ने खिड़की की ग्रिल उखाड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी व बक्सों को तोड़ डाला। पवन सिंह की सास कलावती देवी ने बताया कि चोर 15 हजार रुपये नकद, दो कंगन, एक लक्ष्मी चैन, एक नवाबी चैन, एक मंगलसूत्र, दो सिकड़ी, दो अंगूठियां और चार जोड़ी छागल ले गए, जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है। सुबह दरवाजा न खुलने पर उनके पति ने गली से जाकर देखा, तब चोरी का पता चला।

राइफल छोड़ी, गोलियां चुराईं

पवन सिंह के बड़े भाई राणू सिंह ने बताया कि वे परिवार समेत हरिद्वार गए थे। उनकी लाइसेंसी राइफल इस मकान में रखी थी। चोर राइफल तो नहीं ले गए, लेकिन उसकी 30 गोलियां चुरा लीं। इस मकान में पवन सिंह की पहली पत्नी स्वर्गीय नीलम सिंह के माता-पिता, कलावती देवी और सुनील कुमार सिंह, रहते हैं, जो उस समय दूसरे कमरे में सो रहे थे।

पुलिस की जांच शुरू

राणू सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। भोजपुर एसपी राज के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस, डीआईयू और एफएसएल की टीमें जांच में जुट गई हैं। पवन सिंह ने भी एसपी से बात की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द चोरों तक पहुंचने का दावा कर रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

Leave a comment