
Fans are eagerly waiting for 'Pathan': इन दिनों किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर चर्चा मे बने हुए है। बता दें कि 25 जनवरी 2023 को पठान सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि इस फिल्म ने भी बॉयकॉट का काफी सामना करन पड़ा। उसके बावजूद दो दिन बात यह फिल्म सिनेमाघरो मे रिलीज होगी। अगर हम शाहरुख खान के फैंस की बात करें तो इसकी गिनती करना मुश्किल है क्योंकि देशमें ही नहीं दुनिया में एक्टर के फैंस है।
फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं किंग खान
वहीं किंग खान फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है। हाल ही में एक फैंस ने एक्टर से पूछा था कि गर्लफ्रैंड नहीं है फिल्म किस के साथ दिखे जिसके जवाब में शाहरूख खान ने काह कि पहले फिल्म देखना बाद मे गर्लफ्रैंड बना लेना। इस दौरान एक ओर फैंस ने किंग खान से सवाल किया। जिसके किंग खान से जवाब दिया और उसके जवाब पठकर मजा आ गए।
‘पठान’का फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार
दरअसल जितना इंतजार हिंदी फैंस कर रहे है उतना ही साउथ स्टेट के फैंस कर रहे है। वहीं शाहरुख खान तेलुगू स्टेट में अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएं। किंग खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन होस्ट करते नजर आए। बता दें कि 'पठान' हिंदी समेत तेलुगु और तमिल में भी रिलीज होने वाली है। इसको लेकर एक फैन ने शाहरुख खान से ट्विटर पर पूछा, 'क्या वह फिल्म की रिलीज के दिन तेलुगू थिएटर में जाएंगे? इस सवाल पर शाहरुख ने अपनी एक शर्त रख दी।
किंग खान ने ट्विट का दिया जवाब
फैन के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा, 'हां अगर राम चरण मुझे लेने आते हैं तो जरूर जाऊंगा।' साथ ही ट्विटर पर 'आस्क एसआरके' सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि उनके छोटे बेटे अबराम ने 'पठान' का ट्रेलर देखा तो उसे कैसा लगा? इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, 'उन्होंने ट्रेलर देखा और जेट पैक सीक्वेंस को पसंद किया। अब उन्हें एक जेटपैक चाहिए।'
Leave a comment