टेलिकॉम कंपनियों पर संकट, वोडाफोन-आइडिया-एयरटेल के पास अब ये है आखिरी रास्ता

टेलिकॉम कंपनियों पर संकट, वोडाफोन-आइडिया-एयरटेल के पास अब ये है आखिरी रास्ता

सुप्रीम कोर्ट ने  एजीआर मामलें में टेलिकॉम कंपनियों को कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया है, अदालत ने इन कंपनियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया हैं।

सरकार को 1.47लाख करोड रूपए का बकाया नही देने पर सुप्रीम कोर्ट ने दुरसंचार कंपनियों को फटकार लगाई है और इन सभी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों को तलब कर यह बताने के लिए कहा है कि बकाये को चुकाने को लेकर शीर्ष अदालत के आदेश का पालन क्यों नहीं किया गया।

अदालत ने इन कंपनियों को फटकार लगाते हुए 14फरवरी तक 1.47लाख करोड़ रुपये जमा करने।

सुप्रीम कोर्ट की इस सख्ती के बाद मोबाइल कंपनियों को इसका बकाया भुगतान करना ही पडेगा,एयरटेल ने ओवरसीज बॉन्ड और IQP (qualified institutional placement) से लगभग 3 अरब डॉलर जुटाए हैं जिससे वह अपने बकाए का भुगतान कर सकता है लेकिन वोडाफोन आइडिया को लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नही कहा गया है।

Leave a comment