
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए आगे बढ़ती नजर आ रही है।
सलमान खान की फिल्म 'भारत' और शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' के बाद 'मिशन मंगल सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गयी है फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर ताजा आकंड़े शेयर किए है। इसमें आधिकारी तौर पर बताया गया है कि फिल्म 'मिशन मंगल ने गुरूवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया है।
अक्षय कुमारकी फिल्म ने गुरूवार को 6.93 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके बाद फिल्म की अब तक की कमाई 128.16 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है।
मेकर्स ने 'मिशन मंगल' को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया था। इसका इस फिल्म को बहुत फायदा हुआ है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मुख्य भूमिका में विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा शरमन जोशी, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और एचजी दत्तात्रेय दिखाई दिए।

Leave a comment