सोनम को गाजीपुर तक छोड़ने वाले ड्राइवर ने उलझाया केस, राजा हत्याकांड में आया नया मोड़

सोनम को गाजीपुर तक छोड़ने वाले ड्राइवर ने उलझाया केस, राजा हत्याकांड में आया नया मोड़

Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मामले में अब गाजीपुर की उजाला यादव और कैब ड्राइवर पीयूष के दावों ने जांच को और पेचीदा बना दिया है। मेघालय पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। लेकिन सवाल बना हुआ है कि आखिर सच किसका है?
 
उजाला का दावा, बस में थी सोनम
गाजीपुर के सैदपुर की रहने वाली उजाला यादव ने दावा किया है कि 8 जून की रात वह वाराणसी के रोडवेज बस स्टैंड से गोरखपुर जाने वाली बस में सोनम रघुवंशी के साथ सफर कर रही थी। उजाला के मुताबिक सोनम ने चेहरा ढक रखा था और बार-बार गोरखपुर की दूरी पूछ रही थी। उसने उजाला से फोन मांगा एक नंबर टाइप किया। लेकिन डायल किए बिना उसे डिलीट कर दिया। उजाला ने बताया कि जब वह राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ी रील्स देख रही थी। तो सोनम घबरा सी गई और उसने वीडियो बंद करने को कहा। उजाला ने अगली सुबह सोशल मीडिया पर सोनम की तस्वीर देखकर उसकी पहचान की और पुलिस को सूचना दी। उजाला का कहना है कि सोनम के साथ दो युवक थे। जो उसे बस स्टैंड पर छोड़ने आए थे। लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हुई है।
 
ड्राइवर पीयूष का बयान
दूसरी ओर, कैब ड्राइवर पीयूष ने दावा किया है कि उसने सोनम को इंदौर के एक फ्लैट से एर्टिगा कार में गाजीपुर बाइपास तक पहुंचाया। पीयूष के अनुसार सोनम ने बुर्का पहन रखा था और पूरे सफर में वह चुप रही। वह बार-बार कार रुकवाकर फोन पर बात करती थी। पीयूष के साथ एक अन्य ड्राइवर भी था। जिसने सोनम को गाजीपुर में उतारा। मेघालय पुलिस ने पीयूष से लंबी पूछताछ की लेकिन उसने ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।
 
 सच्चाई क्या है?
उजाला और पीयूष के बयानों में विरोधाभास ने जांच को उलझा दिया है। उजाला का कहना है कि सोनम बस से गाजीपुर पहुंची। जबकि पीयूष का कहना है कि उसने कार से सोनम को पहुंचाया। पुलिस अब वाराणसी रोडवेज बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जो इस रहस्य को सुलझाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा सोनम के कॉल डिटेल्स से संजय वर्मा नाम के एक शख्स का नाम सामने आया है। जिसकी जांच हो रही है।

Leave a comment