Haryana News: ‘…जहां भी चुनाव होंगे उन सभी पार्टियों के चुनावी कार्यालय है’ संजय राउत के बयान पर अनिल विज का पलटवार

Haryana News: ‘…जहां भी चुनाव होंगे उन सभी पार्टियों के चुनावी कार्यालय है’ संजय राउत  के बयान पर अनिल विज का पलटवार

Haryana News: मुंबई नगर निगम चुनाव में भाजपा ने शिवसेना का किला भेद जीत हासिल की है। भाजपा की जीत पर संजय राउत ने कहा था कि भाजपा जयचंद पैदा करके ही चुनाव जीतती है। जिस पर पलटवार करते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा का चुनाव हुआ भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की उसके बाद दिल्ली विधानसभा का चुनाव हुआ भारतीय जनता पार्टी विजय हुई इसके बाद बिहार का चुनाव हुआ और भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की और अब बीएमसी का चुनाव हुआ। जिसमें भारतीय जनता पार्टी जीती क्योंकि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो घोषणा की झूठे वादों की राजनीति में जो विकास की राजनीति शुरू की है यह जनता ने उसका जो है असर दिखाया है अब जहां भी चुनाव होंगे उन सभी पार्टियों के चुनावी कार्यालय है वह बंद होते जा रहे हैं।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि यह जो आम आदमी पार्टी है यह आम आदमी पार्टी नहीं है यह लापता पार्टी है यह लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करके छुप जाते हैं इनमें सच्चाई का सामना करने की हिम्मत नहीं है और लोगों की भावनाएं भड़काकर लोगों में आपस में द्वंद हो ये इनका खेल रहता है इनको पूरी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए और जो बेअदबी की है इसकी जो भी सजा हो वह इनको मिलनी चाहिए।

आस्था के केंद्र पर कोई भी जा सकता- विज

हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गैर हिंदू प्रतिबंधित क्षेत्र के बोर्ड लगाए गए हैं जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसा अगर किसी शरारती तत्वों ने किया है तो बहुत निंदनीय है जो हर की पौड़ी है हरिद्वार है वह सदियों से आस्था का केंद्र है और आस्था के केंद्र पर कोई भी जा सकता।

 

Leave a comment