
Bangladesh Hindu Killing: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा का सिलसिला जारी है। ताजा मामला राजबाड़ी जिले के सदर उपजिला से सामने आया है, जहां 17जनवरी की सुबह एक हिंदू युवक रिपन साहा (30वर्ष) की कथित तौर पर जानबूझकर कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक करीम फिलिंग स्टेशन पर काम करता था और आरोपी ने फ्यूल का पैसा देने से इनकार करते हुए उसे गाड़ी से रौंद दिया। पुलिस ने इसे स्पष्ट हत्या का मामला बताया है और आरोपी अबुल हाशेम को गिरफ्तार कर लिया है, जो बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) से जुड़े नेता बताए जा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, यह घटना गोयालंद मोड़ इलाके में हुई। जब रिपन साहा पेट्रोल पंप पर ड्यूटी पर थे। आरोपी अबुल हाशेम और उनके ड्राइवर ने फ्यूल भरवाया, लेकिन भुगतान करने से मना कर दिया। जब रिपन ने पैसा मांगा, तो आरोपी ने गाड़ी आगे बढ़ाई और उसे सामने खड़े देखते हुए भी जानबूझकर कुचल दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी ने गाड़ी रोकने की बजाय स्पीड बढ़ाई और फरार हो गए।
राजबाड़ी सदर थाना प्रभारी खोंडकर जियाउर रहमान ने कहा 'यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या है। शुरुआती जांच में साफ है कि आरोपी ने पीड़ित को कुचलने के इरादे से गाड़ी चलाई। जिसके बाद आरोपी अबुल हाशेम और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। तो वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
हिंदू समुदाय में दहशत का माहौल
इस घटना ने राजबाड़ी में तनाव बढ़ा दिया है। स्थानीय हिंदू समुदाय में दहशत का माहौल है और सुरक्षा की मांग बढ़ गई है। हालांकि, बीएनपी नेता अबुल हाशेम की गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यह घटना बांग्लादेश में हिंदू युवकों पर हो रही लगातार हिंसा की श्रृंखला में नवीनतम है। राइट्स एंड रिस्क्स एनालिसिस ग्रुप (RRAG) की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक कम से कम 15 हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्याएं हुई हैं। अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस पर आरोप है कि वे इन घटनाओं को राजनीतिक हिंसा बताकर धार्मिक कोण से इनकार कर रहे हैं।
Leave a comment