
Chahal-Mahvash Dating Rumours:भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनका नाम आरजे-टर्न्ड-एक्ट्रेस महवश के साथ जोड़ा जा रहा है, और दोनों की लंदन में वायरल वीडियो ने फैंस को क्रेजी कर दिया है और सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया हैं । इंस्टाग्राम हैंडल travelshotsbyanna पर शेयर हुए वीडियो में चहल और महवश लंदन की सड़कों पर चिल करते दिखे। दोनों की क्यूट केमिस्ट्री और साथ में वेकेशन वाइब्स ने फैंस को डेटिंग रूमर्स पर और यकीन दिला दिया। सोशल मीडिया पर पहले भी दोनों की सेम बैकग्राउंड वाली तस्वीरों ने हलचल मचाई थी, और अब ये वीडियो इन अफवाहों को टर्बो मोड में ले गया है।
कपिल शर्मा शो से लेकर IPL तक: रूमर्स का सिक्सर
चहल और महवश की डेटिंग की चर्चा तब और तेज हुई जब चहल ने कपिल शर्मा के शो पर मजाकिया अंदाज में कहा, “इंडिया जान चुका है, 4महीने पहले ही।” फैंस ने इसे उनके और महवश के रिश्ते का हिंट मान लिया। IPL 2025में महवश को चहल की टीम पंजाब किंग्स को चीयर करते और टीम के साथ टाइम स्पेंड करते देखा गया। दोनों को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया गया, जिसने इन रूमर्स को और हवा दी। हालांकि, चहल और महवश ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन फैंस तो पहले ही दोनों को ‘कपल गोल्स’ दे चुके हैं।
धनश्री से तलाक के बाद नया चैप्टर?
युजवेंद्र चहल ने मार्च 2025 में धनश्री वर्मा से तलाक लिया था, और उससे पहले ही महवश के साथ उनके लिंक-अप की खबरें उड़ने लगी थीं। तलाक के बाद महवश और चहल की क्लोजनेस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फैंस अब हर पोस्ट और वीडियो पर नजर रखे हुए हैं, और कमेंट सेक्शन में चुटकियां लेते हुए पूछ रहे हैं, “कब होगा ऑफिशियल अनाउंसमेंट?” चहल का क्रिकेट मैदान पर लेग-स्पिन जादू और मैदान के बाहर ये रोमांटिक ट्विस्ट GenZ को टोटल एंटरटेन कर रहा है।
Leave a comment