
www.khabarfast.com
अंबाला में हाई अलर्ट जारी
अंबाला एयरबेस को बम से उड़ाने की धमकी
गृह मंत्री अनिल विज ने लिया संज्ञान
अंबाला: अबांला एयरबेस को उड़ाने के लिए एक धमकी भरा पत्र मिला है. जिसके बाद अंबाला में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए है. बताया जा रहा है कि अंबाला एयरबेस में राफेल विमान है. जो आतंकियों के निशाने पर बताया गया है.
वहीं, दिल्ली में एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. जिसने बताया कि उनके निशाने पर अयोध्या में बन रहा भगवान राम का मंदिर है. पकड़ा गया आतंकी ISIS का बताया जा रहा है. यह शुरूआती जानकारी है. यह आतंकी अफगानिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में था. बता दे कि पिछले दिनों से दो अहम अलर्ट जारी किए गए थे. जिसमें राम मंदिर पर आतंकी हमले को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया था.

Leave a comment