टीम इंडिया का न्यूजीलैंड में होगा मुश्किल ‘टेस्ट’

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड में होगा मुश्किल ‘टेस्ट’

भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टी20 और वनडे सीरीज में दो-दो हाथ करने के बाद टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। भारतीय क्रिकेटर इसके लिए न्यूजीलैंड XI से अभ्यास मैच खेल रहे हैं।

भारतीय टीम प्रबंधन को पता है कि न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट का एक मुश्किल किला रहा है और यहां जीत आसानी से कभी नहीं मिलती। आंकड़े भी इसके गवाह हैं। भारतीय टीम ने यहां 65 साल में 25 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से सिर्फ पांच में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में आखिरी टेस्ट मैच जीते 11 साल हो गए हैं।

भारत ने न्यूजीलैंड को उसके घर में किसी टेस्ट मैच में आखिरी बार मार्च 2009 में हराया था। भारतीय टीम में सिर्फ ईशांत शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो न्यूजीलैंड में जीत दर्ज करने वाली टीम में शामिल रह चुके हैं। न्यूजीलैंड की बात करें तो उसकी टीम में मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 2009 की जीत में अपना योगदान दे चुके हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली उम्मीद कर रहे होंगे कि उनकी टीम न्यूजीलैंड में भारत की टेस्ट जीत का सूखा खत्म करने में कामयाब रहेगी। हालांकि, भारत को बतौर टीम ओपनर रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी खल सकती है। पांड्या के चोटिल होने से टीम का संतुलन बिगड़ गया है। रोहित की गैरमौजूदगी में ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा पृथ्वी शॉ निभा सकते हैं। उनके जोड़दार मयंक अग्रवाल होंगे।

Leave a comment